ललितपुर। बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी कमला कान्त पाण्डेय की अध्यक्षता में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन से आबद्ध निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कमला कान्त पाण्डेय ने समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं के वर्ष 2023-24 हेतु आवंटित लक्ष्य, (यू0पी0एस0डी0एम0, जिला कारागार, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर, राजकीय बाल गृह, बालक एवं प्रोजेक्ट प्रवीन) के लक्ष्यों के सापेक्ष कम प्रगति एवं शून्य प्रगति करने वाले प्रशिक्षण प्रदाताओं को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि जनपद हेतु आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष एक सप्ताह के अन्दर प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित कर जनपद के प्रशिक्षार्थियों को गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण ससमय एवं निष्ठापूर्वक प्रदान करना सुनिश्चित करें। जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर प्रशिक्षण प्रदाता के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन से आबद्ध निजी/ राजकीय प्रशिक्षण प्रदाताओं के प्रतिनिधियों व डी0डी0यू0-जी0के0वाई0 प्रशिक्षण प्रदाताओं के प्रतिनिधियों के साथ , उ०प्र० कौशल विकास मिशन जिला समन्वयक विवेक कुमार तिवारी, एम0आई0एस0 मैनेजर आरिफ खान, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन सुश्री रागिनी मल्ल, एम0जी0एन0एफ0 फैलो, प्रेमचन्द्र प्रजापति, कार्यालय सहायक एवं कमलेश सेन रहे। जिला समन्वयक बिवेक कुमार तिवारी ने समस्त प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित कर प्रशिक्षार्थियों को गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें – सीडीओ कमला कान्त पाण्डेय
