रिपोर्ट-मानमेंद्र सिंह बंगरा
गरौठा (झाँसी)
स्थानीय बजरंग धर्मशाला गरौठा में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक जिला अध्यक्ष अभिनंदन जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण के साथ किया गया। इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा संगठन के विस्तार सहित अनेक बिंदुओं पर अपने-अपने विचार रखे गये।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार सिंह ने बैठक में मौजूद सभी पत्रकारों से निर्भीक और ईमानदारी पूर्वक पत्रकारिता करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान राकेश कुमार सेन,अरविंद्र सिंह परिहार, प्रदीप शर्मा राजेंद्र बुंदेला आदि पत्रकारों ने भी अपने-अपने विचार रखे।सभी पत्रकारों के विचार सुनने के बाद जिलाध्यक्ष अभिनंदन जैन ने अपने संबोधन में कहा कि यह संगठन आपका है और आप लोगों के द्वारा ही इसका संचालन होता है बैठक में समय से पहुंचना और अनुशासन बनाए रखना ही हमारे एसोसिएशन की पहचान है और जरूरत पड़ने पर किसी भी साथी की किसी भी परिस्थिति में सहायता करना संगठन का परम कर्तव्य है। संगठन की बैठक में राजेंद्र बुंदेला को सर्वसम्मति से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का गरौठा तहसील अध्यक्ष चुना गया।तहसील अध्यक्ष चुने जाने पर सभी पत्रकार साथियों ने राजेंद्र बुंदेला को फूल मालाएं पहनाकर उन्हे बधाई दी। इस मौके पर नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष राजेंद्र बुंदेला ने कहा की संगठन एवं पत्रकारों की समस्याओं के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे।उन्होंने कहा की वह हमेशा पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे और जिम्मेदारी व पूर्ण ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाहन करेंगे। इस दौरान पांच पत्रकारों ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की।इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार रामपाल सिंह यदुवंशी, बालादीन राठौर, राजेश परिहार, रिंकू सेंगर, हरिश्चंद्र नायक, कौशल किशोर, हेमंत यादव, प्रियंका राजपूत, निर्दोष राजपूत, कृष्णचंद पाठक, समद अली, कृष्ण कुमार सोनी, आयुष त्रिपाठी, दानवेंद्र तिवारी, दीपक यादव, शौकीन खान, हजरत मंसूरी, भवानी शंकर साहू, मानवेंद्र यादव, राजेश घटियारी, विपिन श्रीवास, देवेंद्र तिवारी, शैलेंद्र यादव शैलू, गुलाब सिंह यादव,रामकुमार मिश्रा, राजबहादुर सिंह, सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन राजकुमार मिश्रा द्वारा किया गया।अंत में सभी पत्रकारों का आभार मुबीन खान एवं राजीव परमार ने व्यक्त किया।
*गरौठा से अमन लेखनी न्यूज के लिए हेमंत यादव की रिपोर्ट*