रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। समीपस्थ ग्राम खडैनी में वन रेंज बामौर(गरौठा) के तत्वाधान में उच्च प्राथमिक विद्यालय खड़ैनी के छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य वृक्षारोपण जन जागरूकता रैली वन महोत्सव के अवसर पर निकाली गई जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं अध्यापक, अध्यापिकाये और क्षेत्र के बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे वही बामौर रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी स्वामी दीन चौधरी और उनके स्टाफ के ज्ञान सिंह यादव, राजेंद्र कुशवाहा,पूरनलाल, बलवीर सहित वन विभाग का स्टाफ मौजूद रहा। रैली के बाद खडैनी पाठशाला में प्रधान प्रतिनिधि प्रताप नायक की अध्यक्षता में एक सभा हुई जिसमें संबोधित करते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी बामौर स्वामीदीन चौधरी ने कहा वर्षा काल में प्रत्येक जनमानस को कम से कम पांच वृक्ष लगाना चाहिए जिससे जल प्रकृति प्राकृतिकता को संरक्षण प्रदान हो सके इससे आम जनजीवन के लिए स्वस्थ जीवन प्राकृतिक सुंदरता का समन्वय लोगों के जीवन में बना रहने से स्वास्थ्य जहां सही रहता है वही प्राकृति का श्रृंगार स्थाई जीवंत रहता है उन्होंने वृक्षों को लगाने के बाद उनको अपने बच्चों की तरह संरक्षण प्रदान करने की अपील की सभा के उपरांत प्रधान खडैनी द्वारा बरगद का वृक्ष लगाकर पौधारोपण किया गया और प्रत्येक स्कूली छात्र-छात्राओं को एक-एक वृक्ष पौधारोपण हेतु वितरित किया गया।