झांसी! रेलवे उपभोक्ता संरक्षण व सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रेलवे उपभोक्ता संरक्षण सलाहकार फोरम के राष्ट्रीय संयोजक महेश पटेल जी के निर्देश अनुसार व चयन समिति अध्यक्ष रंजन दईया की सहमति से झांसी स्टेशन इकाई अध्यक्ष राजकुमारी ने झांसी के रेलवे उपभोक्ता संरक्षण सलाहकार फोरम मे रेलवे स्टेशन इकाई वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत हुए विकास खरे पत्रकार! है इस अवसर पर मनोनीत विकास खरे पत्रकार ने सभी राष्ट्रीय/ जोनल व मंडल पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया! एवं रेलवे उपभोक्ताओं की समस्या निस्तारण के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया ये जानकारी मोहम्मद राशिद पठान ने दी
*रेल्वे सलाहकार फोरम मे इकाई वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत हुए विकास खरे पत्रकार
