बरुआसागर(झांसी)भीषण गर्मी के बाद हुई बारिश आफत बनती हुई नजर आने लगी हैं,पिछले 3 दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र में नदी का जलस्तर बढ़ जाने से नदी पर बना छोटा पुल डूब गया।जिससे इटावा गांव समेत कई गांव का संपर्क मुख्य मार्ग और मुख्य शहर से टूट गया। सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।जिले में पिछले 3 दिन से हो रही बारिश से झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र के धमना चौकी अंतर्गत ग्राम इटौरा गांव समेत अन्य कई गांवों का संपर्क भारी बारिश के चलते टूट गया है। आपको बता दें इटोरा से टहरौली जाने वाले मार्ग को जोड़ने के लिए एक छोटा पुल बना हुआ है। जिस पर सुबह 3 बजे से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते जलस्तर बढ़ गया और पानी पुल के ऊपर से बहने लगा। जिस कारण इस इलाके के कई गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट गया। और लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। वहीं इटौरा के प्रधान प्रमोद सिंह ने बताया कि सुबह 3 बजे से लगातार बारिश हो रही थी। और जब सुबह उठकर लोग अपने काम पर निकलने के लिए पुल पर पहुंचे तो देखा कि पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। इस कारण शहर में काम करने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।और पुल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना ना हो जाए इस को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पुलिस को सूचना दी।एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया की बारिश के पानी से बरुआसागर थाना क्षेत्र के कई गांव में पानी भर भर गया। जिसमे मुख्यता इटौरा गांव सबसे ज्यादा प्रभाभित हुआ है।और इटौरा गांव को मुख्य शहर से जोड़ने वाला पुल पानी से डूब गया। जिससे गांव के लोग पुल के पर इकट्ठा होने लगे। कोई घटना न घाट जाए इसके लिए मौके पुलिस बल तैनात किया गया है।और गांव के लोगों को जलस्तर कम होने तक पानी के पास आने के लिए रोक दिया।और संबंधित विभागों को भी सूचना दे दी गई है।इस दौरान गांव से शहर इलाज के लिए जाने वाले लोग ज्यादा परेशान होते दिखाई दिए। पुल के पास बैठकर पानी उतरने का इंतजार करते नजर आए।
आफत बनी बारिश से डूबा इटौरा मार्ग गांव का पुल, कई गांव का संपर्क टूटा, पुलिस तैनात
