माहौल खराब करने की सूचना पुलिस को दें
बबीना । आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखने के उद्देश्य गुरुवार की शाम क्षेत्राधिकारी सदर स्नेहा तिवारी की अध्यक्षता में थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक सीओ सदर तिवारी ने कहा सोशल मीडिया पर अनर्गल बातें न लिखें प्रशासन की सभी पर पैनी नजर है। आपस में भाई चारा बनाए रखें फिर भी कोई समस्या आती है तो स्वयं कोई गलत निर्णय न लेकर कानून की सहायता लें अर्थात पुलिस को सूचित कर उनका सहयोग लें और माहौल खराब करने वालों से कड़ाई से निपटा जाएगा। सीओ स्नेहा तिवारी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा शासन के आदेशानुसार बकरीद के त्योहार के मौके पर बकरे की कुर्बानी देते समय खुले में कुर्बानी न की जाए। लाउड स्पीकर,डीजे नियमानुसार डिसेबिल पर ही बजाएं,सूअर पालन में मालिकों को चाहिए त्योहारों पर अपने जानवर खुले में न छोड़े अपने बाड़े में बंद कर रखें,जिससे किसी भी धर्म समुदाय को परेशानी न हो। इसी के साथ ही क्षेत्राधिकारी सदर तिवारी ने जोर देते हुए कहा शोसल मीडिया में भ्रामक पोस्ट न करें किसी भी धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के एक निर्णय की चर्चा करते हुए बताया, कि भड़काऊ पोस्ट के साथ जितने भी लोग उसे निरंतर फॉरवर्ड करते चले जाते हैं वे सभी दोषी करार दिए गए हैं। अतः कोई गलत पोस्ट, भड़काऊ भाषण,उपद्रव की आशंका आदि होता है तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें,जिससे समय रहते शांति स्थापित किया जाए। सीओ का कहना है किसी भी त्योहारों में बिजली, पानी,साफ सफाई एवम अतिक्रमण आदि के लिए संबंधित विभागों को सूचित कर व्यवस्था दुरुस्त किया जाए। इस पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्राधिकारी सदर स्नेहा तिवारी,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद,नायब तहसीलदार मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, भेल प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह,सब इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा,सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार,सब इंस्पेक्टर राजेंद्र रंजन,मुंशी अजयवीर सिंह,मुंशी प्रभात कुमार, लेखपाल सचिन,गुलाब यादव प्रधान रसोई,भारत सिंह यादव पूर्व चेयरमैन, शौकत पहलवान,हृदय सिंह यादव,हाजी सलीम खान, यूसुफ राइन, तोरन सिंह, विनोद पाल आदि तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।