बेतहाशा बिजली कटौती के विरोध में आम आदमी पार्टी का जोरदार विरोध प्रदर्शन!
1 min read

बेतहाशा बिजली कटौती के विरोध में आम आदमी पार्टी का जोरदार विरोध प्रदर्शन!

विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी

झांसी। भीषण गर्मी से त्राहि त्राहि कर रही प्रदेश की जनता की मुसीबतों को बढ़ाने का काम कर रहे उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग की अव्यवस्थित कार्यशैली तथा बेतहाशा बिजली कटौती के विरोध में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अरशद खान के नेतृत्व में जोरदार विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। पार्टी कार्यकर्ता कचहरी चौराहा स्थित गांधी उद्यान पर एकत्र होकर धरने पर बैठे तथा कचहरी परिसर में नारेबाजी के साथ पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यलाय पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि योगी और मोदी के डबल इंजन की सरकार प्रदेश में फेल हो चुकी है, भाजपा के दो इंजन अलग अलग दिशाओं में चलने की कोशिश कर रहे हैं जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता भुगत रही है, प्रधानमंत्री मोदी का आशीर्वाद प्राप्त बिजली मंत्री का योगी बाबा के बिजली विभाग के एम0 डी0 से कोई सामंजस्य नहीं है जिससे बिजली व्यवस्था चरमरा गई है और सैंकड़ों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।

जिलाध्यक्ष अरशद खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 27000 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है जिसके सापेक्ष प्रदेश में मात्र 4000 मेगावाट बिजली का ही उत्पादन होता है, शेष बिजली खरीदनी पड़ती है, ऐसे में मुख्यमंत्री योगी प्रदेश में उद्योग स्थापित करने के दावों को अमली जामा कैसे पहनाएंगे। मुख्यमंत्री योगी ने जिला मुख्यालयों को 24 घंटे बिजली देने का दावा किया है जबकि राजधानी लखनऊ तक में अघोषित कटौती हो रही है। पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष अर्चना गुप्ता ने कहा कि प्रदेश भर में 1 लाख बिजली कर्मियों की आवश्यकता है जबकि मात्र 34000 कर्मी कार्यरत हैं, 66000 बिजली कर्मियों की कमी के चलते बिजली व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है, तथा सैंकड़ों लोग अकाल मौत मारे जा चुके हैं। महानगर अध्यक्ष गयादीन कुशवाहा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की मांग है कि पूरे प्रदेश में तुरंत बिजली कटौती बंद कर बिजली व्यवस्था दुरुस्त की जाए, रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए तथा मारे गए लोगों को तुरंत मुआवजा दिया जाए। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों ने बीते दिनों कुरैश नगर के आशु कुरेशी के खंबे में आ रहे करंट के कारण हुई मौत का मुआवजा जल्द से जल्द देने की बात प्रशासन से कही गई।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरशद खान, पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष अर्चना गुप्ता, महानगर अध्यक्ष गयादिन कुशवाहा, पूर्व मेयर प्रत्याशी ठेकेदार नरेश वर्मा, ‘ आप ‘ मध्य प्रदेश के संयुक्त प्रदेश सचिव जावेद अली फहीम, पूर्व जिला महासचिव पुत्तू सिंह कुशवाहा, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष तिवारी, नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य सभासद आशीष रायकवार, पूर्व प्रदेश सचिव युवा प्रकोष्ठ हिमांशु यादव, पूर्व हमीरपुर प्रभारी इरशाद खान, पूर्व जिला उपाध्यक्ष तुलसीदास कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सीमा कुशवाहा, व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आशीष गुप्ता, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष चौधरी परवेज, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रवि बघेल, पूर्व महानगर महासचिव भावजीत सिंह सरना, युवा प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष आशीष पाल, महिला प्रकोष्ठ की पूर्व महानगर अध्यक्ष नीलम चौधरी, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष इम्तियाज खान, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य आरिफ खान, सोशल मीडिया प्रभारी मोहित पिंचौली, आशाराम कमल, चौधरी रिजवान, जय वर्मा, आजाद चौधरी, धीरज राय, शोभाराम, सुशिल कुमार, अवतार सिंह परिहार, रुद्र प्रताप, अशोक कुमार, कलीम उल्लाह, योगेंद्र सिंह, मुन्नालाल कुशवाहा, रोहित कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

3 thoughts on “बेतहाशा बिजली कटौती के विरोध में आम आदमी पार्टी का जोरदार विरोध प्रदर्शन!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *