1 min read
प्राथमिक विद्यालय बंगरा खिरक में मनाया गया योग दिवस
गरौठा/झांसी । ग्राम बंगरा में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बंगरा खिरक में योग दिवस मनाया गया जिस में बच्चों एवं ग्राम वासियों ने बढ़-चढ़कर योग दिवस में हिस्सा लिया इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम नरेश यादव रोजगार सेवक वीरेंद्र सिंह यादव प्रधानाध्यापक प्रदीप गुप्ता नैतिक श्रीवास मुकेश श्रीवास संजू यादव दीपचंद यादव दीपक यादव फिरोज खान रोहित यादव आदि ग्रामवासी मौजूद रहे ।
रिपोर्ट – मानवेंद्र यादव