मुक्तिधाम गुरसरांय का निर्माण कराकर कुंवर मानवेंद्र सिंह ने फिर रचा इतिहास
1 min read

मुक्तिधाम गुरसरांय का निर्माण कराकर कुंवर मानवेंद्र सिंह ने फिर रचा इतिहास

गुरसरांय (झांसी)। गुरसरांय नगर के लिए उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह का अति महत्वपूर्ण कामों में जो ऐतिहासिक योगदान रहा है उसकी सीख लेकर अन्य जनप्रतिनिधियों को जनता से जुड़े अति महत्वपूर्ण कामों के लिए दिल खोलकर विधायक व सांसद निधि से काम करा कर जनता की मुख्य समस्याओं के निस्तारण में अपनी अग्रिणी भूमिका निभाना चाहिए लेकिन ऐसा देखने को कई दशकों बाद एक बार फिर एक ऐतिहासिक नजीर कुंवर मानवेंद्र सिंह ने पेश की है बता दे गुरसरांय में मुक्तिधाम के लिए मऊरानीपुर रोड के पास बने मुक्तिधाम के निर्माण में दो-तीन दशकों पहले अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी जब वह विधान परिषद के सदस्य थे तो उन्होंने अपनी निधि से मुक्तिधाम की बाउंड्री वॉल से लेकर अंत्येष्टि स्थल का नगर वासियों की मांग पर निर्माण कराया था लेकिन कई दशकों गुजर जाने के बाद गुरसरांय के उक्त मुक्तिधाम को जर्जर हो जाने के कारण नगर पालिका द्वारा उसको गिरवा दिया गया था जिसके चलते वर्तमान में बरसात गर्मी जाड़ों में मजबूरी में खुले आसमान के नीचे दाह संस्कार करने को आम खास लोगों को मजबूर होना पड़ रहा था  इस समस्या को देखते हुए मुक्ति संस्था के प्रमुख सुनील जैन उर्फ डीकु जिनके प्रयास से इस संस्था ने अभी तक जहां मुक्तिधाम पर वृक्षारोपण किया था वहीं दूसरी ओर मुक्ति संस्था के माध्यम से मुक्ति रथ,डेथ बॉडी फ्रीजर कोरोनाकाल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी लेकिन वर्तमान में इस ओर जब किसी भी जनप्रतिनिधि से लेकर सामाजिक संस्था का इस ओर ध्यान नहीं गया तो युवा समाजसेवी मुक्ति संस्था के प्रमुख सुनील जैन उर्फ डीकु ने  उक्त समस्या को लेकर विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह से ज्ञापन देकर उक्त समस्या की ओर ध्यान दिलाया तो सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह जी ने समय गमाऐ बिना  मुक्तिधाम के लिए 90 मीटर एपैक्स निर्माण तथा 480 वर्ग मीटर में अंत्येष्टि स्थल के निर्माण के लिए स्वीकृति देकर धन आवंटित कर गुणवत्तापूर्ण ढंग से उक्त कार्य को समाचार लिखे जाने के समय तक 90% कार्य पूर्ण हो चुका है जिसकी कस्बे से लेकर पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है वहीं दूसरी ओर अन्य जनप्रतिनिधियों समाजसेवी संस्थाओं के लिए बेहतरीन काम करने को प्रेरणा के सूत्राधार बने हैं।
जब हो काम करने की लगन तो धन की कमी को दूर करने का काम कुंवर मानवेंद्र सिंह ने किया –
गरौठा समथर विधानसभा क्षेत्र से प्रथम बार जब कुंवर मानवेंद्र सिंह विधायक चुने गए तो उस समय उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार थी सिर्फ उत्तर प्रदेश विधानसभा में भा जा पा के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह समेत तेरह विधायक  भारतीय जनता पार्टी से चुने गए थे उस दौरान दस्यू‌ प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत बेतवा के किनारे,उबड़,खाबड़ क्षेत्र में  अपने व्यक्तिगत प्रभाव से गरौठा क्षेत्र के लिए दूरदराज क्षेत्र मैं आम लोगों की सुरक्षा के लिए और सुविधा के लिए विधानसभा में पहल करके बेतवा किनारे बहुत बड़े भूभाग में सड़क की स्वीकृति उत्तर प्रदेश शासन से करा कर सड़क निर्माण का काम कराया था उस समय गांव में पहुंचने के लिए कच्चा रास्ता भी सही रूप से नहीं था ऐतिहासिक काम इतनी बड़ी धनराशि सरकार में सत्ता दल के विरोधी पार्टी के विधायक होने के बावजूद स्वीकृत कराकर काम को कराया था जो साफ करता है जब जब इच्छा शक्ति हो मंशा साफ हो तो सफलता निश्चित ही मिलती है इस प्रकार कई कामों की सौगात कुंवर मानवेंद्र सिंह ने इस क्षेत्र में दी है और इतनी लंबी पारी खेलते हुए पिच पर आज भी बेदाग छवि के नाम से उत्तर प्रदेश में चर्चित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *