मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता व सुरक्षा मानकों की समीक्षा
मण्डलायुक्त झाँसी विमल कुमार दुबे व पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत दिनांक 20 मई 2024 को झाँसी रेंज में होने वाले मतदान हेतु आज दिनांक 07.05.2024 को जनपद जालौन के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दौरान तहसील माधौगढ के क्रिटिकल व वल्नरेवल मतदान केन्द्रों/बूथों का निरीक्षण व मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा, जागरूकता रैली कार्यक्रम में प्रतिभाग व जागरूकता रैली का शुभारम्भ, शत प्रतिशत मतदान हेतु जन चौपाल लगाकर लोगों को किया जागरूक, थाना माधौगढ़ व इन्टरस्टेट बॉर्डर का निरीक्षण, सी.ए.पी.एफ. के ठहरने के स्थानों, बाहर से आने वाले सुरक्षा बलों के रूकने के स्थानों आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु मा0 भारत निर्वाचन आयोग व पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी गाइडलाइन्स के दिशा निर्देशों व आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये ।
क्रिटिकल व वल्नेरबल मतदान केन्दों का भ्रमण-
➡️ जनपद जालौन के माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के के0पी0एस0 जूनियर हाईस्कूल गोपालपुरा, कन्या प्रा0 वि0 गोपालपुरा, प्रा0वि0 गोपालपुरा, राजकीय इण्टर कॉलेज बंगरा, कन्या उच्च प्रा0वि0 बंगरा कम्पोजिट थाना माधौगढ़ व उच्च प्रा0वि0 प्रधानी कम्पोजिट, उच्च प्रा0वि0 रूरा सिरसा कम्पोजिट थाना रेढ़र, आदि मतदान केन्द्रों का भ्रमणकर जायजा लिया गया।
➡️ जनपद के सभी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों की संवदेनशीलता के दृष्टिगत मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफी एवं वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था करने तथा मतदाताओं की किसी समस्या के समाधान हेतु मोबाइल नंबरों की सूची व आपातकालीन/जनपदीय चुनाव हेल्प लाइन नम्बरों को वॉल पेंटिंग कराये जाने के निर्देश दिये गये।
➡️ मतदान केन्द्र को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में तैयार कर दिव्यांग मतदाताओं, महिला मतदाताओं, वरिष्ठ मतदाताओं की सहायता के लिए समुचित व्यवस्था के निर्देश दिये गये । मतदान केंद्रों पर आवश्यकतानुसार मूलभूत सुविधाऐं छाया, बेंच, कुर्सी, शौचालय, पंखा, पेयजल, बिजली, व्हील चेयर, प्राथमिक उपचार किट तथा मतदान केंद्र में दो द्वार बनाये जिसमें एक द्वार से प्रवेश और दूसरे से निकास आदि व्यवस्थाओं को पूर्ण रखने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ मतदान केंद्रों पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु महिला आरक्षियों की डियूटी लगाने के साथ ही साथ महिला मतदाताओं के लिए अलग से बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
मतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रम/जनचौपाल-
➡️ स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन जनपद जालौन द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज बंगरा में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग कर हस्ताक्षर अभियान में उपस्थित युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ जनों आदि सभी मतदाताओं को इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करके शतप्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गयी इसके उपरान्त हरी झण्डी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया गया ।
➡️ग्राम गोपालपुरा, माधौगढ़ में जन चौपाल लगाकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोकसभा समान्य निर्वाचन 2024 में लोगों से मतदान प्रतिशत की बढोत्तरी की अपील की गयी ।
➡️ मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने, डराने धमकाने या मतदान प्रभावित करने का प्रयास करने पर उसकी सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस, UP-112 अथवा चुनाव हेतु जारी जनपदीय हेल्प लाइन नम्बर पर दें ताकि ऐसे अराजक तत्वों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की सके । सोशल मीडिया में प्रसारित अफवाहों भ्रामक पोस्ट से बचने तथा ऐसे असामाजिक/अराजक तत्वों की पुलिस सूचना देने की अपील की गयी।
थाना माधौगढ़ निरीक्षण-
➡️ मतदान केन्द्र/बूथों के भ्रमण के उपरान्त जनपद जालौन के थाना माधौगढ के आकस्म्कि निरीक्षण के दौरान थानाक्षेत्र के क्रिटिकल व वल्नरेवल मतदान केंद्रों के कारकों के बारे में जानकारी ली गई। थाना कार्यालय के अभिलेखों के साथ ही साथ अपराध रजिस्टर व चुनाव रजिस्टर का अवलोकन कर चुनाव के दृष्टिगत अराजकतत्वों पर की गयी निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गयी।
➡️ ग्राम चौकीदारों व डिजिटल वालंटियर्स के सहयोग से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों, चुनाव प्रभावित करने वाले लोगों तथा क्षेत्र में चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन देने, डराने, धमकाने, गडबड़ी पैदा करने वालों आदि की सूचना पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए।
सीमावर्ती बार्डर का निरीक्षण-
➡️ डीआईजी झाँसी द्वारा जनपद जालौन के अन्तर्राज्यीय भिन्ड-गोपालपुरा बार्डर व पंचनदा क्षेत्र एवं अंतरजनपदीय बार्डर पर लगे बैरियरों का निरीक्षण कर चेकिंग में लगी संयुक्त टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
➡️ जनपदीय अभिसूचना तंत्र के सहयोग से SST/FST टीम को और अधिक क्रियाशील करते हुए अवैध शराब, नकदी, आदि सामग्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने तथा बैरियरों पर अधिक से अधिक संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग करने के निर्देश दिये गये।
CAPF व बाहर से आने वाले पुलिस बल के ठहरने के स्थानों का निरीक्षण
➡️ CAPF व बाहर से आने वाले पुलिस वल के ठहरने वाले स्थान रोजवैली इण्टर कॉलेज, सरस्वती ज्ञान मन्दिर इण्टर कॉलेज माधौगढ़, परशुराम द्विवेदी महाविद्यालय जगम्मनपुर रामपुरा आदि का निरीक्षण किया गया तथा उनमें पर्याप्त व्यवस्था, पानी, बिजली, स्नानागार, शौचालय एवं वाहनों की पार्किंग आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गये।
➡️ क्रिटिकल व वल्नेरबल मतदान केन्दों के आसपास क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल व CAPF के साथ एरिया डोमिनेशन तथा फ्लैग मार्च के दौरान PA सिस्टम व लाउड हैलर से लोगों को भयमुक्त व निर्भीक होकर शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिये गये । ड्रोन कैमरों के माध्यम से क्षेत्र में सघन निगरानी कराकर चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये।