इंडिया गठबंधन 2024 में सरकार बनाने जा रहा- अविनाश पांडे, महासचिव/प्रभारी उत्तर प्रदेश
झांसी — :: 7 मई 2024।कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने आज इंडिया गठबंधन की समन्वय बैठक लोकसभा क्षेत्र झांसी में कांग्रेस और सपा व आप पार्टी , बुन्देलखण्ड क्रांति दल, शिवसेना, जनअधिकार पार्टी, कमयूनिशट पार्टी अन्य सहयोगी दलों के नेताओं & कार्यकर्ताओं के साथ की और इंडिया गठबन्धन के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य को जिताने के लिए सामूहिक प्रयास के साथ जीत के महत्तवपूर्ण टिप्स (सुझाव) दिए, कांग्रेस महासचिव ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा देश के लोकतंत्र को बचाने व देश की एकता भाईचारा के लिए 4000 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा और 6700 किलोमीटर की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के उद्देश्य देश में भाईचारा, संविधान रक्षा और लोगों को न्याय मिलने के उद्देश्य को मज़बूत करने की अपील की
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव, प्रभारी उत्तर प्रदेश श्री अविनाश पांडे जी ने आज लोकसभा झांसी में 46 वीं समन्वय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव देश के संविधान, जनता का अधिकार, वंचितों का आरक्षण और बच्चों का भविष्य बचाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी एवं महंगाई के खिलाफ जनता इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है।
कांग्रेस सपा, आप के नेताओं कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार में किसानों के खिलाफ तीन काले क्रूर कृषि कानून लाये गये थे, उन काले कानूनों के विरोध में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व मे विरोध किया गया जिस पर भाजपा सरकार को उन काले कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा। श्री पांडे ने घोषणा की कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही ‘‘अग्निपथ योजना’’ को तुरंत रद्द कर पुरानी स्थायी भर्ती प्रक्रिया फिर से लागू करायेगी।
श्री अविनाश पांडे ने कहा कि भाजपा को जनता के मुद्दों से कोई मतलब नही, इसीलिए बेरोजगारी बढ़ गई सरकार सिर्फ भाषणबाजी करती रही,जनता बीजेपी की असलियत जान चुकी है 2024 में कांग्रेस इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएगी
महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि मोदी सरकार 10 साल की एक उपलब्धि नही बता पा रही, आज जनता भाजपा को हरा रही है, इसलिए बीजेपी नेता हताश होकर उलूल जुलूल , जिनका जनता से कोई मतलब नही, बयान दे रहे हैं, श्री पांडे ने कांग्रेस और सपा व आप पार्टी एवम अन्य गठबंधन के सहयोगी राजनैतिक दलों के नेताओं एवं कार्यक्रताओं से इंडिया गठबन्धन प्रत्याशी को जिताने के लिए दिन रात जुट जाने की अपील की,
महासचिव अविनाश पांडे ने समन्वय बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि मोदी सरकार को जनता के मुद्दो से कोई लेना देना नहीं है, किसान परेशान है लेकिन सरकार सिर्फ एक दो उद्योगपति मित्रों के लिए काम करती रही, नौजवान नौकरी के लिए भटकता रहा लेकिन बीजेपी ने कोई सुध नही ली, केंद्र सरकार में नौकरी खाली पड़ी रहीं भर्ती नही की, कि 2024 में जनता भाजपा को सत्ता से बाहर कर कांग्रेस इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है,
श्री अविनाश पांडे ने कहा कि बीजेपी का 400 सीटों का नारा संविधान बदलकर कर दलितों पिछड़ों के आरक्षण को समाप्त करने की तैयारी है, यह चुनाव संविधान, जनता का अधिकार, वंचितों का आरक्षण और बच्चों का भविष्य बचाने का चुनाव है। भाजपा अपराधियों, भ्रष्टाचारियों के साथ हैं और कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी देश के किसानों युवाओं और दलितों पिछड़ों के साथ हैं, भाजपा मोदी सरकार में सिर्फ एक दो उद्योगपति के लिए काम किया गया, आम आदमी मंहगाई से जूझता रहा,आपको समय से सरकार DAP भी नही दे पाई, मोदी को युवाओं के रोजगार की चिंता नहीं है, जनता भाजपा का काला सच जान चुकी है और बीजेपी को हराने को तैयार बैठी है
हमारा न्याय पत्र में वादा है कि 2024 में कांग्रेस इंडिया गठबंधन सरकार बनते ही किसानो का कर्ज माफ किया जायेगा, श्री पांडे ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही ‘‘अग्निवीर योजना’’ को तुरंत रद्द किया जायेगा और पुरानी स्थायी भर्ती प्रक्रिया फिर से लागू करायेगी।, देश की आधी आबादी महिलाओं के प्रत्येक गरीब परिवार की एक महिला को एक लाख रुपए मिलेंगे और सरकारी नौकरी में 50% आरक्षण मिलेगा। कांग्रेस जातीय जनगणना कराएगी।
समन्वय बैठक में राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे जी के संबोधित करने के साथ पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी और अन्य नेताओ ने संबोधित किया और पत्रकार वार्ता कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे जी , पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य,प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी, पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव दरियाबादी, सुधांशु त्रिपाठी, प्रेम नारायण पाल, नरेश कटियार, सुरेंद्र सिंह सरसेला, उर्मिला सोनकर, प्रतिभा अटल पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल रॉय, प्रदेश महासचिव राहुल रिछारिया, मनीराम कुशवाहा, बलवंत सिंह राजपूत, बृजराज अहिरवार, चंद्रप्रकाश, दिनेश सिंह, गजराज अहिरवार, राजपाल सिंह बुंदेला,जे.पी.पांडे, तनवीर आलम, बृजेंद्र सिंह यादव जिला कांग्रेस अध्यक्ष व सपा नेता, नेपाल सिंह यादव, जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह परीक्षा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संचालन अधिवक्ता विवेक बाजपेई ने और आभार शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने व्यक्त किया।