नागर प्रधान अनुज कुमार द्विवेदी ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए की अनोखी पहल
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसराय(झाँसी)। रविवार को ग्राम पंचायत नागर पंचायत भवन में इंटर हाईस्कूल में उत्तीर्ण हुए मेधावी बच्चों को ग्राम प्रधान नागर अनुज कुमार द्विवेदी द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें अब तक का सबसे अच्छा रिजल्ट राम जी कुशवाहा द्वारा 92.6% प्राप्त किया जो गांव के इतिहास का सबसे ज्यादा प्रतिशत रहा दूसरे स्थान पर अजय कुशवाहा 87% प्राप्त की वही इंटर में सबसे ज्यादा छाया द्विवेदी द्वारा 82% अंक प्राप्त किया तथा अन्य बच्चों ने भी अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण की।इस पर ग्राम प्रधान ने सभी को सम्मानित कर आगे और अच्छी मेहनत कर जीवन में अनेक उपलब्धियां प्राप्त करने के सफलता के सूत्र बताए।उन्होंने कहा कि शिक्षा मनुष्य के जीवन का महत्वपूर्ण परिधान है इसे ग्रहण करना सभी का कर्तव्य है इसके आगे उन्होंने कहा कि आगे से जो भी अच्छे नंबर लाएगा उसे 2100 रुपये तथा नौकरी प्राप्त करने वाले को 11000 रूपये ग्राम प्रधान की तरफ से दिए जाएंगे। इस मौके पर अनुज कुमार द्विवेदी ग्राम प्रधान नागर,राजेश चौधरी रोजगार सेवक ,कैलाश पाल, स्वामी चौधरी,मनोज शर्मा,देवेंद्र चौधरी, कुलदीप, बासु, अशोक, अरविंद श्रीवास, धंजू कारीगर रविन्द्र शर्मा, अंकित द्विवेदी, तथा सभी छात्र, छात्रा उपस्थित रहे।