सुख नई नदी किनारे किया शिलान्यास पर्यटन जैसा सुंदर स्वरूरप देने का कार्य
विनय नगायच उप्र एवं मप्र हैड
दैनिक बुन्देलखण्ड बुलेटिन 8299303395
मऊरानीपुर। पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा मऊरानीपुर स्थित सुखनई नदी के किनारे सुंदर पर्यटन स्थल बनाने को लेकर 1 करोड़ 11 लाख 98 हजार रुपये की लागत से किये जाने वाले विकास कार्य का शिलान्यास मुख्य अतिथि झाँसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा व विशिष्ट अतिथि मऊरानीपुर विधायक डॉ रश्मि आर्य नगरपालिका अध्यक्ष मऊरानीपुर श्रीमती शशि आयुष श्रीवास,जिला अध्यक्ष भाजपा अशोक गिरी ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चन व भूमि पूजन कर किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि बुंदेलखंड के विकास के लिए डबल इंजन की सरकारें लगातार प्रयास कर रही है। क्षेत्र को सुंदर व पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण के लगातार कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्य को लेकर नगरपालिका परिषद मऊरानीपुर के जेई ने बताया कि सुखनई नदी किनारे सुन्दर पार्क, रैलिंग, कोटा स्टोन पत्थर का प्रयोग कर घाट को सुंदर बनाने लाइटिंग व्यवस्था के साथ चिल्ड्रन पार्क में बच्चों के खेलने के सामान का प्रबंध किया जाएगा। उक्त स्थल को सुंदर बनाकर पर्यटन स्थल के रूप में लगातार विकसित भी किया जाएगा। आने वाले समय मे नगरपालिका द्वारा नदी के घाट पर खाने पीने के सामान बेचने वालों के लिए जगह उपलब्ध कराकर इसे चौपाटी बनाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे नगर व क्षेत्र के लोग अपने परिवार व बच्चों के साथ मनोरंजन के लिए इसका लुफ्त ले सके। उक्त कार्य उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के द्वारा शीघ्र शुरू किया जाएगा