थाना अध्यक्ष ने सुनी फरियादियों की जनसमस्याएं
रिपोर्ट संजीव व्यास समथर
(झांसी) कस्बा समथर के थाना परिसर में आज थाना अध्यक्ष अजमेर सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित हुआ। जिसमें उन्होंने थाना प्रांगण में उपस्थित सभी फरियादियों की जन समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। और जल्द ही निदान कराने का भरोसा दिलाया। उनके संज्ञान में कुल तीन प्रार्थना पत्र आये जिनमें आवेदक कृष्ण कुमार पुत्र मथुरा प्रसाद ग्राम (चिरगांव खुर्द) ने बिजली का पोल हटवाने के सम्बन्धित। परशुराम उपाध्याय निवासी, मुहल्ला उपाध्याना (समथर) सरकारी नाली को कब्जा मुक्त करवाने के सम्बंधित। अनिल कुमार पुत्र रामगुलाम निवासी ग्राम (साकिन) आवेदक ने जमीन बटवारा के सम्बन्धित प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें से थाना अध्यक्ष ने एक प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निदान कर दिया।शेष दो प्रार्थना पत्रों को निराकरण हेतु अग्रिम जांच के लिए प्रेषित कर दिया। इस मौके पर कस्बा इंचार्ज वीरेंद्र सिंह,उप निरीक्षक राजकिशोर उपस्थित रहे।