स्थानीय लेखपाल ने खेतों पर पहुंच लिया फसलों का जायजा
1 min read

स्थानीय लेखपाल ने खेतों पर पहुंच लिया फसलों का जायजा

महोबा महोबकंठ। कुदरत की मार ने लगातार बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की तैयार खड़ी फसल को अस्वस्थ कर दिया है।
तो वही फसलों में हुए नुकसान की सूचना पर प्रशासन अलर्ट हो गया और सभी क्षेत्र के राजस्व लेखपालों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए।
मटर, चना, मसूर, सरसो, गेहूं की फसलों में 80% नुकसान होने का संभावना जताई जा रही
जिसमें आज राजस्व लेखपाल नीरज कुमार ने बसरिया, सतोरा टिकरिया, कोटरा, खेरोकला, कोहानिया, महोबकंठ, कनकुआ, सहित अपने अपने क्षेतो में पहुंचकर फसलों के खराब होने से मायूस किसानों को ढाढस बंधाते हुए मौके की स्थति को देखा और नुकसान की रिपोर्ट से आला अधिकारियों को अवगत कराया।
तथा फसलों में हुए नुकसान का उचित मुआवजा शासन से दिलवाने की बात कही।