गुरसरांय में मानसिक स्वास्थ्य जन जागरूकता शिविर,में विशेषज्ञों ने इलाज व लक्षणों के बारे में दी जानकारियां
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। 7 मार्च गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय में भव्य मानसिक स्वास्थ्य जन जागरूकता शिविर में अपर चिकित्सा अधिकारी झांसी डॉक्टर रवि शंकर ने अपने मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए कहा की आज जानकारी के अभाव में मानसिक रूप से लोगों को जो समस्याएं आ रही हैं उसके निस्तारण की दिशा में तथा मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ होने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से विशेष यह विशाल मानसिक स्वास्थ्य लगाया गया है उन्होंने शिविर में मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति के लिए जिले से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर इसके उपचार के लिए दवाओं से लेकर परीक्षण आदि सभी सुविधाएं नि:शुल्क सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और जिला चिकित्सालय में उपलब्ध है। आज गुरसरांय स्वास्थ्य केंद्र में एक भव्य राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के सेमिनार में संबोधित करते हुई प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गुरसरांय डॉक्टर अंशुमान तिवारी ने बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति के लिए विशेषता मीडिया के लोगों को बधाई देते हुए कहा की देश में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के अभाव में बहुत तेजी से बढ़ रहा है। और इसके जल्द नियंत्रण के लिए केंद्र व राज्य सरकार बहुत तेजी से काम कर रही हैं। इसके लिए जिले से मानसिक रोग विशेषज्ञों की टीम आज गुरसरांय आई है।और यहाँ इससे संबंधित लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ से लेकर परीक्षण और परामर्श लेकर पूरी तरह मानसिक स्वस्थ्य रह सकते है।और इससे संबंधित जो लक्षण हैं उसमें विशेषता घबराहट,चिंता,तनाव,काम में मन न लगना व अवसाद होना आदि सम्मिलित है। जिसके दुष्परिणाम बहुत घातक हैं। इसलिए इस बीमारी को नजर अंदाज न किया जाए और न ही किसी संकोचवस बीमारी को छुपाया जाए। उधर झांसी से आई क्लीनिक साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर दीक्षा भारद्वाज ने बीमारी के लक्षण बच्चों से लेकर युवा बुजुर्गों से संबंधित ए टू जेड जानकारियां देते हुए बड़ी संख्या में उपस्थित सेमिनार में जन समुदाय को संबोधित करते हुए बताया कि इससे संबंधित अब जिले में जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर लगाए जा रहे हैं वहीं जिला मुख्यालय पर पूरी तरह मानसिक रोग विशेषज्ञ टीम पूरी तरह इस बीमारी से आमजन को मुक्ति के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है लिहाजा इसके लिए जागरूकता बहुत जरूरी है साथ ही किसी कीमत पर इस बीमारी को छुपाया न जाए। इस मौके पर जिले से आए किशोर परामर्श दाता डॉ प्रतीक गुबरेले जनपद सलाहकार तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम,डॉक्टर शिवेंद्र प्रताप सिंह के अलावा सत्येंद्र तिवारी,डॉक्टर विमल कुमार गौतम, डॉक्टर सिद्धार्थ रावत,पीके राव,बृजेश पाठक,शशिकांत नायक,मुकेश सोनी,अशोक कुमार,मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर से लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष,महिलाओं की भागीदारी रही। आज के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे जागरूक लोगों और ग्रामीणों की उपस्थिति से यह कार्यशाला राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम जन जागरूकता का काफी सफल रहा।
पत्रकारों को किया सम्मानित
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय में पत्रकारों द्वारा भारत सरकार व प्रदेश सरकार की संचालित स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पत्रकारों की सराहनीय भूमिका देखते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर सम्मान से नवाजा गया। पत्रकारों में प्रमुख रूप से कुंवर रामकुमार सिंह,सुखदेव ब्यास,अखिलेश तिवारी सुट्टा,कौशल किशोर,सार्थक नायक,हरिश्चंद्र नायक,आयुष त्रिपाठी,जयप्रकाश बरसैया,फूल सिंह परिहार,आशुतोष गोस्वामी,सुनील जैन डीकू,सत्यप्रकाश दुबे,राजेश अग्रवाल,शौकीन खान,अंकित सेंगर को सम्मानित किया गया।