महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार
आज दिनांक: 07.03.24 को झाँसी मंडल के वाणिज्य निरीक्षक श्री अमित कुमार को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री रविन्द्र गोयल द्वारा विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार प्रदान किया गया | वाणिज्य निरीक्षक स्टोर के पद पर कार्य करते हुए इनके द्वारा पिछले 20 वर्ष से पड़े पुराने स्क्रैप स्टेशनरी को नीलाम कराकर रेल को रु. 90,000 का राजस्व प्रदान कराया | IRPSM में 2005 – 2021 के बीच पड़े के 26 पेंडिंग पड़े हुए कार्यो को पूर्ण करके सिस्टम से डिलीट करवाया | झाँसी मंडल के प्रत्येक रिटायरिंग रूम में नये निर्देशानुसार समय से पूर्व नया फर्नीचर उपलब्ध कराया एवं सभी जगह ऑनलाइन बुकिंग सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई | झाँसी मंडल के 15 गुड्स शेड पूंजीगत संपत्तियों के प्रमाण के कार्यो को पूर्ण करने में बड़ी भूमिका निभाई | झाँसी मंडल में GEM के माध्यम से आउटसोर्सिंग के तहत सभी प्रकार के ठेके निस्तारण करने में महत भूमिका अदा करी गयी |