1 min read
कोतवाली में पीस कमेठी की बैठक में शामिल धर्मगुरु व नागरिक
कोंच (जालौन)। आगामी 8 मार्च को हिन्दू धर्मावलंबियों द्वारा मनाये जाने वाले महाशिवरात्रि पर्व तथा 12 मार्च से आरंभ होने वाले मुस्लिमों के पाक रमजान माह को देखते हुए बुधवार को कोतवाली में शांति सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में शामिल प्रशासनिक अधिकारियों ने पर्वों को शांति व सौहार्द के साथ मिलजुल कर मनाने की अपील की। उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने पर्वों पर बिजली, पानी एवं साफ सफाई की मांग उठाई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजयब्रह्म तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों और धर्म गुरुओं ने महाशिवरात्रि और रमजान माह को लेकर शिव मंदिरों सहित मस्जिदों के आसपास साफ सफाई कराये जाने की बात कही। बिजली और पानी की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी किए जाने व आवारा विचरण करने वाले सुअरों पर रोक लगाए जाने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मिलजुल कर मनाएं और अगर कोई रंग में भंग करता है तो इसकी सूचना पुलिस को तत्काल दें ताकि पुलिस संबंधित अराजकतत्व के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सके। उन्होंने लोगों से अफवाहों से दूर रहने की भी बात कही। इस दौरान एसएसआई उदयप्रताप सिंह, सागर चौकी इंचार्ज बलराम शर्मा, बड़ी माता मंदिर के महंत अशोकदास, शहर काजी बसीरउद्दीन, पूर्व बार संघ अध्यक्ष संजीव तिवारी, हाजी आरिफ अली शाह, हाफिज अताउल्लाह गौरी, प्रधान विरगुआ रवि गौतम, प्रधान गोरा पुष्पेंद्र कुमार, पूर्व सभासद जाहिद सिद्दिकी आदि उपस्थित रहे।