गरौठा तहसील में बेमौसम बरसात से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा देने को लेकर उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
1 min read

गरौठा तहसील में बेमौसम बरसात से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा देने को लेकर उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झाँसी)। बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी गरौठा को सौंपा। जिलाध्यक्ष मोहित सिंह घोष ने कहा कि कई गांवों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। इससे फसलें बर्बाद हो गईं। पकने के कगार पर खड़ी फसल तेज हवा चलने से जमींदोज हो गई। आंधी के चलते पेड़ टूट गए।चना,मटर,गेंहू,दलहनी,तिलहनी व की फसल खेत में बिछ गई। पूरे तहसील की फसलें चौपट हो गई हैं ऐसे में किसानों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा राशि दी जाए। साथ ही बढ़े हुए बिजली के बिलों को माफ किया जाए। ताकि किसानों को कुछ हद तक राहत मिल सके। किसानो का क्रेडिट कार्ड का पूर्ण कर्ज सरकार माफ करे। ज्ञापन में एड. राजेंद्र सोनी,देवेंद्र सिंह,नितेश सोनी नगर अध्यक्ष,जितेंद्र मिश्रा,महिपाल सिंह,पवन मोनस,शोभाराम बछेह,हरनारायण सिंह,अभिनाश
आदि लोग उपस्थित रहे।