भाजपा की लोकसभा एवं विधानसभा की प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न
झाँसी | भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा एवं विधानसभा की प्रबंध समिति की बैठक आज दीनदयाल सभागार में संपन्न हुई इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व गृह मंत्री मध्य प्रदेश नरोत्तम मिश्रा तथा विशिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल रहे.
मुख्य रूप से उपस्थित रहे राज्य मंत्री मुन्नू कोरी ,झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा,जिला प्रभारी संत विलास शिवहरे,लोकसभा प्रभारी नागेंद्र गुप्ता ,जिलाध्यक्ष अशोक गिरी झांसी जिला ,जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार ,जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन ललितपुर,सदर विधायक रवि शर्मा,ललितुपुर विधायक रामरतन कुशवाहा,विधायक मऊरानीपुर रश्मि आर्य ,एम एल सी बाबू लाल तिवारी,महापौर बिहारी लाल आर्य,लोकसभा संयोजक डॉ जगदीश सिंह चौहान,लोकसभा सह प्रभारी मनोज राजपूत,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधीर सिंह ,पवन गौतम,सुनील तिवारी आदि रहे.
सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने
पं0 दिनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण किया.
मुख्य अतिथि पूर्व गृह मंत्री मध्य प्रदेश नरोत्तम मिश्रा ने कहा की विश्वास अच्छी बात है लेकिन अति आत्म विश्वास नहीं रखना चाहिए ,हम कितने वोटों से जीतेंगे यह बस इस बात पर ध्यान रखना की की आप चुनाव में समल्लित हो या आप समर्पित हो ,आंधी तो चल रही है मोदी जी की लेकिन आपको उस हवा को घर घर ले जाना है मोदी जी के आने के पहले देश कराह रहा था लेकिन मोदी जी के आने के बाद देश की दशा बदल गई. उन्होंने कहा की आप स्वर्णिम युग के कार्यकर्ता हो आपके ग्राम पंचायत से लेकर केंद्र में सरकार है मोदी जी आज भारत माता को विश्व में गौरांवित करने का काम किया है. आज हमारे बीच अनुराग शर्मा प्रत्याशी है तो अगर यहां कमल का बटन दबाओगे आतंकवादी दहशत में आएंगे ,चार करोड़ गरीबों को घर मिलेगा ,गरीब महिलाओं को उजवाला योजना मिलेगी ,किसानों को सम्मान निधि मिलेगी ,देश की सीमा सुरक्षित रहेंगी. क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने अपने वक्तव्य में कहा की चुनाव के पहले अलग अलग माध्यम से जनता के बीच पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं वैसे तो भारतीय जनता पार्टी हमेशा लोगो के बीच में रहती है लेकिन 15 मार्च तक के कार्यक्रम हमारे पास ,असली युद्ध तो बूथ पर होता है चाहे जिला इकाई हो या मंडल इकाई हो बूथ का सशक्तिकरण होना बहुत जरूरी है
संत विलास शिवहरे ने अपने वक्तव्य में कहा की हम पहली बार चुनाव में नहीं है भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता चुनाव की नीति और रीति से अच्छी तरह वाकिफ है.
लोकसभा संयोजक डॉ जगदीश सिंह चौहान ने कहा की आज हम यहां से सभी संकल्प लेकर जाएंगे की जो ऊपर के संगठन की अपेक्षा है की हमें 5 लाख से अधिक वोटों से जीतेंगे
झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा की चुनाव में सभी को मुझे अपना आशीर्वाद देना है उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया एवम मुख्य अतिथि को विश्वास दिलाया की झांसी ललितपुर के कार्यकर्ता इस लोकसभा मैं अथक मेहनत करेंगे.
इस अवसर पर प्रभा पाल
प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कॉंग्रेस बुंदेलखंड प्रभारी ने भारतीय जनता पार्टी की नीति में आस्था जताकर कर पार्टी मैं शामिल हुईं
मुख्य रूप से उपस्थित रहे जयदेव पुरोहित,प्रदीप सरावगी,राजेंद्र राहुल,अरुण सिंह ,विनोद नायक,हरिराम निरंजन,मोहन यादव ,मुकेश मिश्रा,चित्रा सिंह ,प्रागीलाल अहिरवार,सहजेंद्र सिंह बघेल,प्रियांशु डे,सौरभ मिश्रा,मोहन यादव,राजेश पाल,प्रदीप पटेल,आयुष श्रीवास,अमित साहू,उदय लुहारी ,अंकुर दिक्षित,दिनेश सिंह परिहार,प्रीति शर्मा द्विवेदी,शैलेंद्र प्रताप सिंह ,संजीव तिवारी,सत्येंद्र खरे,राजेंद्र कुशवाहा,चंचल कंथारिया,अमित श्रीवास्तव,प्रदीप गुप्ता,धर्मेंद्र गोस्वामी,चंद्रशेखर अदजरिया,मनु सिंह ,पंकज दुबे,रिंकू दिक्षित,रामेश्वर सुसैया,नीरज जैन गौना,बंसीधर श्रीवास,चंद्रशेखर दुबे,परमेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे.