किसानों की रही सही उम्मीदों पर भी फिरता दे रहा पानी
1 min read

किसानों की रही सही उम्मीदों पर भी फिरता दे रहा पानी

जालौन- किसानों की रही सही उम्मीदों पर भी पानी फिरता दिखाई दे रहा है। अचानक ही शुक्रवार की देर शाम को बूंदाबांदी के साथ शुरू हुई बारिश ने सारी रात आंख नहीं खोली जिससे खेतों में खड़ी और कटी पड़ी फसलों में भारी नुकसान हुआ है। इस अप्रत्याशित नुकसान को लेकर किसानों के आंसू निकल पड़े हैं। इसी के साथ मौसम में भी बदलाव देखने को मिला है और ठंड हल्की सी बढ़ गई है। बारिश का यह सिलसिला शनिवार को भी जारी है जिससे इस बारिश से पूरा तहसील क्षेत्र प्रभावित है। किसानों श्याम मोहन, जावेद, बसोरे आदि ने बताया कि शुक्रवार की रात में काफी बारिश हो गई जो शनिवार को भी जारी है, किसानों ने जाकर खेतों में देखा तो कटी पड़ी मटर की फसल में काफी नुकसान है, गेहूं की फसल भी खेतों में नीचे बिछ गई है। समाचार लिखे जाने तक बादलों में तेज गड़गड़ाहट के साथ मूसलाधार बारिश जारी थी।बारिश और तेज आंधी ने बर्बाद कर दी खेतों में कटी और खड़ी फसलें खेतों में कटी पड़ी मटर की फसल को हुआ भारी नुकसान, गेहूं भी बिछा खेतों में कोंच,जालौन।