संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
1 min read

संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

झाँसी। संघर्ष महिला संगठन जो महिला सशक्तिकरण एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में अग्रणी रूप से कार्य कर रहा है के तत्वाधान में फ्रेश फ्यूज़न रेस्टोरेंट में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन की महिलाओं द्वारा मातृ-पितृ दिवस, वैलेंटाइन डे मनाया गया साथ ही पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की स्मृति में 101 दीपक जलाकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की गयी। कार्यक्रम का प्रारंभ संगठन की अध्यक्ष सपना सरावगी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात संगठन की महिलाओं ने विभिन्न खेलों में सहभागिता दर्ज कर कार्यक्रम का आनंद लिया साथ ही गायन और नृत्य कौशल का प्रदर्शन कर मनोरंजन किया। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनिया सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रचना कुदरया, वरिष्ठ सचिव शेफाली अग्रवाल, सचिव सिमरत जिज्ञासी, नेहा, ममता नीखरा, पूजा खुराना, ममता अग्रवाल, डॉक्टर मोनिका गोस्वामी, अंजू अग्रवाल, कशिश अग्रवाल, प्रेरणा हजेले, श्वेता जैन, नम्रता गुप्ता, जया प्रेमानी, अंकिता अग्रवाल, अर्जुनी अग्रवाल, रक्षा शर्मा, कल्पना पटेरिया, पूजा श्रीवास्तव, ज्योत्सना, चांदनी हयारन, ओमनी राय, प्रेरणा सहवानी, लवली गुप्ता, नेहा रारकवार, प्रियंका गर्ग, पूजा अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, नंदिनी अग्रवाल, रूपाली गर्ग, मधु अग्रवाल, शैला गर्ग, अंजू सोनी, राधा अग्रवाल, सीमा वर्मा, ज्योति नगरिया, अंजलि नगरिया तमन्ना राय, दीपाली अग्रवाल, पूनम गोविंदानी, प्रीति बाजपेई आदि सदस्य उपस्थित रहे।