सांसद अनुराग शर्मा ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात
1 min read

सांसद अनुराग शर्मा ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

झांसी । सांसद अनुराग शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास लखनऊ पर शिष्टाचार भेंट की , इस दौरान उन्होंने महायोजना 2031 को जल्द स्वीकृत करने के लिए आग्रह किया,साथ ही विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

इस दौरान सांसद अनुराग शर्मा ने संसदीय क्षेत्र को “बल्क ड्रग पार्क”, ‘’बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा)” एवं हवाई अड्डे की सौगात देने के लिए भी मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी ज्ञापित किया

आपको बता दे उत्तर प्रदेश की आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर रही योगी सरकार ने प्रदेश में औद्योगिक उन्नति को नए आयाम देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सीएम योगी के विजन अनुसार, प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लिए जिन सेक्टर्स में सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है उसमें उद्योग प्रमुख है।

इसी बात को ध्यान में रखकर प्रदेश में बुंदेलखंड के झाँसी में नोएडा की तर्ज पर झांसी में औद्योगिक शहर बीडा बसाया जा रहा है और ललितपुर में बल्क ड्रग फार्मा पार्क के विकास पर फोकस कर रही है। उल्लेखनीय है कि ललितपुर के कुल 5 गांवों में 1472 एकड़ में फैले बल्क ड्रग फार्मा पार्क में दो फेज में विकास का खाका खींचा गया है। ऐसे में, उत्तर प्रदेश में औद्योगिक परिवेश को बदलने, देश-दुनिया में उत्तर प्रदेश की धाक जमाने के साथ ही जेनरिक दवाओं के उत्पादन हब के तौर पर ललितपुर के विकास का रास्ता साफ हो गया है। क्षेत्र में एयरपोर्ट बन जाने से बुंदेलखंड के पर्यटन एवं विकास को भी नई दिशा प्रदान होगी