सड़क सुरक्षा नियम पाले ,फिर सुंदर हर नक्शा हो:प्रगति शर्मा
विनय नगायच सह बुन्देलखण्ड प्रभारी
दैनिक बुन्देलखण्ड बुलेटिन
8299303395
झांसी – शासन के आदेशानुसार 15 दिनों तक चलने वाले सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत यातायात विभाग एवं संभागीय परिवहन विभाग की ओर से आज दिनांक 29-12-2023 को झांसी के ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य व ट्रैफिक वार्डन प्रगति शर्मा के संयोजन एवं संचालन में सड़क सुरक्षा जागरूकता विषयक एक वृहद् सेमिनार का आयोजन टी एस साई शशिकांत के मुख्य आतिथ्य में किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता ब्लू बेल्स स्कूल के प्रधानाचार्य नितिन अनुज विलियम्स ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य दीपशिखा शर्मा एवं प्रवीण तिवारी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम विद्यालय के तीन मेधावी विद्यार्थियों अमान खान, स्नेह साहू एवं हिमांशी तिवारी ने सड़क सुरक्षा पर अपने विचार व्यक्त किए तत्पश्चातअतिथियों व कार्यक्रम संयोजिका प्रगति शर्मा द्वारा बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।
सेमिनार में मुख्य अतिथि टी एस आई शशिकांत ने बच्चों को जागरुक करते हुए बताया कि,” 18 वर्ष से पहले वाहन न चलाएं कान में लीड लगाकर व नशे की हालत में वाहन ना चलाएं अगर आप 18 वर्ष से कम उम्र में वाहन चलाते पाए गए तो आपके अभिभावकों पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। ” सेमिनार में अध्यक्षीय उद्बोधन एवं आभार व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य नितिन अनुज विलियम्स ने कहा कि घर पर हमारी कोई प्रतीक्षा कर रहा होता है और यहां विद्यालय में ,मैं प्रधानाचार्य आपकी प्रतीक्षा कर रहा होता हूं अतः आप सभी वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजिका सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई।
उक्त अवसर पर आयरिश फिलिप्स ,सीमा खोसला, दिशा, प्रवीण तिवारी, नीति शर्मा ,रंजना शर्मा, नितिन कोहली आदि शिक्षक गण व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य नितिन अनुज विलियम्स ने व्यक्त किया ।