जिन किसानों की भूमि अधिग्रहण की जाऐगी उनके परिवार के एक सदस्य को सूर्य मित्र का प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराऐगें – ऊर्जा सचिव
1 min read

जिन किसानों की भूमि अधिग्रहण की जाऐगी उनके परिवार के एक सदस्य को सूर्य मित्र का प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराऐगें – ऊर्जा सचिव

तालबेहट(ललितपुर)। 600 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना के लिए पवा सहित आसपास के आधा दर्जन ग्रामों की करीब 3 हजार एकड भूमि अधिग्रहण की जा रही है। जिसमें से अधिकांश ग्रामों की ग्राम सभा की बंजर भूमि व किसानों की अधिग्रहण कर लिया गया। मगर कुछ ग्रामों के किसानों की भूमि का अधिग्रहण नहीं हो पा रहा। जिसके लिए नेडा के डायेक्टर एवं ऊर्जा सचिव अनुपम शुक्ला ने ग्राम पवा आकर किसानों की समस्याओं को जाना और उनकी शिकवा शिकायतों को दूर कर भूमि अधिग्रहण का रास्ता साफ करने का प्रयास किया।
सोमवार को यूपी नेडा के डायरेक्टर व अतिरिक्त उर्जा सचिव आईएएस अनुपम शुक्ला ने टुस्को कंपनी के अधिकारियों व प्रशासन के अधिकारियों के साथ ग्राम पवा में किसान चौपाल आयोजित की। जिसमें कडेसराकलां, पवा, सरखडी, वर्मा बिहार, झरर, पिपरई ग्राम के किसान व ग्राम प्रधान मौजूद रहे। इस अवसर पर ऊर्जा सचिव ने किसानों को भरोसा दिया कि उन्हे दस साल के लिए एकमुश्त भूमि अधिग्रहण का भुगतान किया जाऐगा। किसानों का कहना था कि साहब उनकी भूमि चली जाऐगी तो परिवार कैसे चलेगा। जिस पर अधिकारियों ने भरोसा दिया कि उन्हे दस साल का एडवांस किराया दिया जाऐगा। जिससे वह आसपास जमीन खरीद सके। इस दौरान कुछ किसानों ने भूमि अधिग्रहण संबंधी दस्तावेज पूरे कर जमीन का अधिग्रहण कंपनी को दिया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी श्रीराम यादव, टुस्को के कार्यकारी अधिकारी मनोज सरदाना, वरिष्ठ अभियंता राजेश नागर, खंड विकास अधिकारी दीपक यादव, सचिव ग्राम पंचायत आलोक दुबे, राधवेन्द्र यादव, प्रताप यादव, ग्राम प्रधान रामशंकर नेगी, पिपरई रामप्यारी, ग्राम प्रधान मालती महेन्द्र यादव, ज्ञान सिंह यादव, विजय मिश्रा , शिरोमणी बुन्देला सहित किसान, कंपनी के अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *