बी एस ए ने किया विद्यालयों का निरीक्षण कई शिक्षक मिले अनुपस्थित लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही
रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा झाँसी
कटेरा (झाँसी) बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नीलम यादव विद्यालयों के निरीक्षण के लिए निकलीं तो विद्यालयों में हड़कंप मच गया शिक्षकों के फोन घनघना उठे लारोंन न्याय पंचायत के कम्पोजिट विद्यालय नगाइच में कुल छात्रांकन 125 के सापेक्ष 116 बच्चे उपस्थित मिले वहीं सभी सात शिक्षक उपस्थित मिले विद्यालय का शिक्षण कार्य गुणवत्ता पूर्ण मिला जिस पर संतोष व्यक्त किया वहीं प्राथमिक विद्यालय बापू का खिरक सूडा जो कम्पोजिट विद्यालय नगाइच में संचालित हो रहा है में छात्रांकन 68 के सापेक्ष 38 बच्चे उपस्थित पाये गये 4 स्टाफ में से एक सहायक अध्यापक दीपक सोनी जो काफ़ी समय से अनुपस्थित चल रहे हैं आज भी अनुपस्थित पाये गये जिनके बिषय में बी एस ए महोदया ने बताया की उनको नोटिस जारी किया जा रहा है तथा एक शिक्षा मित्र पुष्पेंद्र अनुपस्थित पाये गये वहीं सूत्र बताते हैं की प्राथमिक विद्यालय बापू का खिरक सूड़ा का भवन जीर्ण शीर्ण विद्यालयों की सूची में नहीं है फिर भी दूसरे विद्यालय में संचालित किया जा रहा है प्राथमिक विद्यालय लारोंन के निरीक्षण में 132 छात्रांकन के सापेक्ष 60 बच्चे ही उपस्थित पाए गये जिस पर नाराजगी व्यक्त की कुल 7 स्टाफ में से तीन भावना गुप्ता सहायक अध्यापिका,इंचार्ज प्रधानाध्यापिका दुर्गेश नंदनी, तथा सौरभ वर्मा सहायक अध्यापक के विद्यालय में मौजूद न होने पर बी एस ए महोदया ने अनुपस्थिती लगा दी वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय लारोंन में 94 छात्रांकन के सापेक्ष 40 छात्र/छात्राएं ही उपस्थित मिले विद्यालय में तैनात दोनों सहायक व इंचार्ज प्रधानाध्यापिका उपस्थित पाईं गयीं अनुचर अनुपस्थित पाये गये एक सवाल के जबाब में बी एस ए महोदया ने कहा की शिक्षण कार्य में जो भी शिक्षकगण लापरवाही करेगा उसके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी