घूमने गए व्यक्ति की ट्रक दुर्घटना में मृत्यु
1 min read

घूमने गए व्यक्ति की ट्रक दुर्घटना में मृत्यु

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। सुबह लगभग 5:00 बजे घूमने निकले रोज की तरह अपने साथी के साथ एक अधेड़ व्यक्ति को क्या मालूम था की आज का उसका उसके साथी के साथ घूमना जिंदगी का आज अंतिम दिन होगा उसका साथी शौच क्रिया के लिए पास में खेत पर चला गया। देवेन्द्र पटेल नामक यह व्यक्ति सड़क किनारे बनी पुलिया पर बैठ गया इस दौरान एक ट्रक निकला और पुलिया के पास ही पलट गया जिससे देवेन्द्र नामक इस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। विस्तृत जानकारी के मुताबिक 8 नवंबर बुधवार को मूँगफली से लदे डीसीएम ट्रक से सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। नगर के नई बस्ती में रहने वाले टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम धवारी निवासी 57 वर्षीय देवेन्द्र पटेल पुत्र मन्नू लाल सुबह के समय एरच रोड पर आरा मशीन के पास घूमने के लिए गए थे इसी दौरान गरौठा से मूंगफली को लेकर आ रहे डीसीएम ट्रक यूपी 78 एचटी 2825 चालक अपना संतुलन खो बैठा जिससे अनियंत्रित डीसीएम पलट गई जिससे पुलिया पर बैठे देवेन्द्र पटेल इसकी चपेट में आ गए वहां मौजूद राहगीरों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय लाया गया जहां डॉक्टरों ने देवेन्द्र पटेल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गुरसरांय पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक बरामद कर विधिक कार्रवाई चालू कर दी है।

क्या ट्रक में लदी मूंगफली अवैध कारोबारी की…?

8 नवंबर को गुरसरांय एरच मार्ग पर डीसीएम ट्रक नंबर यूपी 78 एचटी 2825 मे लदी मूंगफली क्या अवैध कारोबारी की थी इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं जिसके चलते यह ट्रक प्रातः अंधेरे में तेज गति से असंतुलित होकर पलट गया और सड़क से दूर बैठे पुलिया पर व्यक्ति की मौत हो गई चालक की लापरवाही का कारण ट्रक को कहीं पकड़ न लिया जाए और बिक्री कर से लेकर मण्डी कर आदि राजस्व की चोरी कर अवैध कारोबार सफल हो सके इसी हड़बड़ाहट में यह दुर्घटना हुई है मूंगफली कहां से कहां को जा रही थी भी अपने में चर्चा का विषय है कि यह सीमावर्ती मध्य प्रदेश के क्षेत्र में जा रही थी इस प्रकार अवैध कारोबार राजस्व क्षति से लेकर आम लोगों की जिंदगी के लिए जी का जंजाल बनकर उभरी है।

782 thoughts on “घूमने गए व्यक्ति की ट्रक दुर्घटना में मृत्यु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *