Posted inझांसी

झांसी मोहर्रम शरीफ एक गमी का त्योहार माना जाता है ताजिया संचालित मोहम्मद शकील

झांसी ।क्षेत्र पुलिया नंबर 9 दादा मियां मोहल्ले में मोहम्मद शकील जो की ताजिया संचालित करते हैं पिछले 30 सालों से ताजियादारी करते आ रहे हैं बात करें हम झांसी की पुलिया नंबर 9 की तो झांसी के सबसे अच्छा और सबसे खूबसूरत ताजिया माना जाता है मोहर्रम शरीफ जो कि एक गमी का त्योहार माना जाता है चांद की 1 तारीख से लेकर 9 तारीख तक दूर दराज से चलकर लोग इस ताजिया को देखने आते हैं और अपनी मन्नतें भी मांगते हैं जिनकी मन्नते पूरी भी होती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial