बाइक सहित युवक की मिली लाश हत्या और आत्महत्या के बीच जांच शुरू
1 min read

बाइक सहित युवक की मिली लाश हत्या और आत्महत्या के बीच जांच शुरू

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। 3 दिनों से घर से गायब युवक की खेत पर मिली लाश से युवक की हत्या और आत्महत्या के बीच पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है यह खबर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय किस कारण मौत हुई है बनी हुई है? प्राप्त विवरण के मुताबिक 29 जुलाई शनिवार को ग्राम भसनेह के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह ने दिन के 12:00 बजे थाना गुरसरांय जिला झांसी को फोन पर सूचना देकर बताया की उर्मिला देवी पत्नी आत्माराम अहिरवार के आड़ी सड़क के पास खेत में बनी टपरिया के पास एक अज्ञात युवक की लाश पड़ी है और सड़क के किनारे पटरी के नीचे एक बाइक यूपी 93 बीजे 7454 हीरो डीलक्स खड़ी है

इस सूचना पर गुरसरांय थानाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर बारीकी से हर बिंदु पर निरीक्षण किया इस दौरान बाइक के नंबर के आधार पर जानकारी हुई कि यह बाइक दखनेश्वर के किसी व्यक्ति की है इस पर गुरसरांय पुलिस ने सक्रिय होकर ग्राम दखनेश्वर में इसकी जानकारी की तो गांव के राहुल पुत्र हरपाल अहिरवार ने बताया की मेरा भाई सोम सिंह उम्र 22 वर्ष पुत्र हरपाल अहिरवार ग्राम दखनेश्वर थाना गुरसरांय से 27 जुलाई की शाम 4:00 बजे से मोटरसाइकिल लेकर गायब था और उसने इस संबंध में अपनी रिश्तेदारी सहित कई जगह जानकारी कर खोजबीन कर रहा था और यह लाश हमारे बड़े भाई सोम सिंह पुत्र हरपाल अहिरवार की है और उसकी ही बाइक है इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस के अधिकारियों को भी सूचना दी गई जिस पर डिप्टी एसपी गरौठा अरुण कुमार चौरसिया घटनास्थल पर गए और उन्होंने भी इसकी बारीकी से जांच की और गुरसरांय पुलिस आत्महत्या व हत्या के बीच सभी एंगल पर इस प्रकरण में गंभीरता से जांच में जुटी हुई है उधर इस घटना की सूचना ग्राम दखनेश्वर में होने पर कोहराम मच गया।

2 thoughts on “बाइक सहित युवक की मिली लाश हत्या और आत्महत्या के बीच जांच शुरू

  1. I got this web site from my friend who told me on the
    topic of this site and at the moment this time I am visiting this web
    page and reading very informative articles at this time.
    I saw similar here: Sklep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *