रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। 23 जुलाई रविवार को झांसी से तेज गति बेकाबू बस नंबर यूपी 93 सीटी 9819 दोपहर बाद शाम 3 बजे के आस-पास जब गुरसरांय थाना अंतर्गत बंकापहाड़ी गांव के पास से गुरसरांय कि ओर आ रही थी तो ग्राम गोहना थाना गरौठा जिला झांसी से अर्टिका कार जिसका नंबर यूपी 93 बीएन 5267 में सवार एक ही परिवार के पति पत्नी रामलाल पुत्र बुद्दु उम्र 50 वर्ष और फूलारानी पत्नी रामलाल उम्र लगभग 45 वर्ष जो दोनों आपस में पति-पत्नी हैं के साथ शोभारानी पत्नी सीताराम उम्र 60 वर्ष के साथ अर्टिका कार चला रहे ड्राइवर पुष्पेंद्र सिंह पुत्र शिवदयाल निवासी सुभाष नगर गरौठा, रश्मि पत्नी अटल निवासी गोहना थाना गरौठा उम्र 19 वर्ष जो कि सेन्दरी मध्य प्रदेश ईलाज कराने के लिए जा रहे थे जिसको उक्त बस ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए मौके पर गांव के लोगों ने इसकी सूचना गुरसरांय पुलिस और अकस्मात सेवा स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय 108 पर दी गई गुरसरांय पुलिस अकस्मात सेवा एंबुलेंस के माध्यम से आनन- फानन सभी गंभीर रूप से कार सवार 5 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय लाया गया जहां डॉक्टरों ने पति-पत्नी रामलाल और फूलारानी,शोभारानी पत्नी सीताराम को परीक्षण दौरान मृत घोषित कर दिया
जबकि ईलाज हेतु रश्मि पत्नी अटल निवासी गोहना को सेन्दरी ले जा रहे थे उसकी नाजुक हालत होने पर गुरसरांय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रिफर कर दिया गया कार चला रहे ड्राइवर पुष्पेंद्र सिंह पुत्र शिवदयाल भी गंभीर हालत होने पर झांसी रिफर कर दिया गया है। घटना स्थल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय डिप्टी एसपी गरौठा अरुण कुमार चौरसिया, थानाध्यक्ष गुरसरांय सुरेन्द्र प्रताप सिंह,कस्बा इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अंकित पवार समेत गुरसरांय महिला,पुरुष पुलिस कड़ी मशक्कत कर दुर्घटना में घायल लोगों को जल्द से जल्द बेहतरीन सेवाएं मुहैया कराने हेतु जुटी हुई थी।