रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। जबर मारे रोन न देवे यह हालात हैं सिचाई विभाग वेतवा प्रखण्ड झांसी के अधिशाषी अभियंता और उनके पालतू ठेकेदारों के गुरसरांय थाना के ग्राम सरसैड़ा निवासी आनंद कुमार दत्तक पुत्र देवी प्रसाद के खेत के पास से सरसैड़ा मुख्य नहर जो बड़वार बांध को जोड़ती है के पास सरसैड़ा में आनंद कुमार के खेत के पास मुख्य नहर की पटरी विभागीय अधिशासी अभियंता और ठेकेदार की मिलीभगत से काट दी गई और आनंद कुमार के खेत से आम रास्ता बना दिया गया जिससे उसकी पूरी 6 बीघा जमीन बर्बाद हो गई है और वह खेती नहीं कर पा रहा है इस संबंध में 5 जुलाई 2023 को प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जब गुरसरांय आ रहे थे तो सरसैड़ा के पास भारी तादात में किसानों ने इकट्ठा होकर उनकी गाड़ी को रोककर उक्त समस्या के बारे में ज्ञापन दिया था जिस पर मंत्री जी ने तुरंत दूसरे दिन काम कराने का भरोसा दिलाया था लेकिन ठीक 20 दिन गुजर जाने के बाद भी कोई काम नहर की पटरी पर नहीं हुआ उल्टा ठेकेदार वीरेन्द्र यादव और विभागीय अभियंता पीड़ित किसान को धमकी देकर चुपचाप बैठ जाने को कह रहा है और विभागीय अधिकारी ठेकेदार मारपीट पर आमादा है इस संबंध में पीड़ित आनंद कुमार ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर लिखित शिकायत संख्या 40016623017756 पर दर्ज कराते हुए बताया की बेतवा प्रखंड झांसी के अधिशासी अभियंता और ठेकेदार ने मिलकर सरसैड़ा नहर के पास प्रार्थी के खेत पर नहर की पटरी काटकर रास्ता अवरुद्ध कर खेत पर रास्ता बनाकर कब्जा कर लिया है जिससे उसकी 6 बीघा जमीन पर खेती नहीं हो पा रही है और ठेकेदार वीरेन्द्र यादव और अधिकारियों द्वारा शिकायत करने पर धमकी देकर मारपीट पर आमादा है। पीड़ित आनंद कुमार ने जिला प्रशासन और शासन से इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।