Posted inझांसी

गुरसरांय पुलिस ने बाइक चोरों और अवैध गांजा सप्लायर सहित तीन अपराधियों को बाइकों और गांजा के साथ किया गिरफ्तार

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। गुरसरांय पुलिस ने 22 जुलाई शनिवार को जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस के द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध छेड़े महा अभियान के तहत डिप्टी एसपी गरौठा अरुण कुमार चौरसिया की देखरेख में थानाध्यक्ष गुरसरांय सुरेंद्र प्रताप सिंह और उनकी गुरसरांय युवा पुलिस टीम द्वारा जब अपने खुफिया तंत्र को मजबूत कर सघन चेकिंग चलाई जा रही थी तो दो अभियुक्त शिवम राजपूत पुत्र धर्मेंद्र राजपूत उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम बल करगुवां थाना चिरगांव जनपद झांसी, सौरभ पुत्र राकेश उम्र 21वर्ष निवासी ग्राम बिलाटी खेत थाना एरच जनपद झांसी को गिरफ्तार कर उनके पास से दो अदद मोटरसाइकिल चोरी की बरामद की गई जिनको गुरसरांय थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 170/2023 व 152/2023 धारा 379/411भादवि के पूर्व में पंजीकृत है का सफल अनावरण किया गया वही गुरसरांय पुलिस ने दूसरी ओर एक अभियुक्त आशिक राजपूत पुत्र जयदेव राजपूत उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम बुड़पुरा थाना बबीना जिला झांसी को एक अदद मोटरसाइकिल व 5 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जिसके संबंध में इसका अपराधिक इतिहास खंगाला गया मुकदमा अपराध संख्या 172/411 भादवि व 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गुरसरांय जनपद झांसी, मुकदमा अपराध संख्या 133/2022 धारा 379 भादवि थाना बड़ागांव जनपद झांसी, मुकदमा अपराध संख्या 137/2022 धारा/411 भादवि थाना बड़ागांव जनपद झांसी, मुकदमा अपराध संख्या 138/2022 धारा 307 भादवि थाना बड़ागांव जनपद झांसी, मुकदमा अपराध संख्या 139/2022 धारा 411/413 भादवि थाना बड़ागांव, मुकदमा अपराध संख्या 140/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बड़ागांव, मुकदमा अपराध संख्या 146/2022 धारा 379/411 भादवि थाना बबीना जनपद झांसी जबकि दो बाइक चोरी की जिन अभियुक्तों शिवम राजपूत पुत्र धर्मेंद्र और सौरभ पुत्र राकेश का अपराधिक इतिहास थाना गुरसरांय में 170/2023 धारा 379/411 मुकदमा अपराध संख्या 152/2023 धारा 379/411 भादवि थाना गुरसरांय जनपद झांसी में पाए गए हैं उक्त सभी तीनों अपराधियों से दो अदद मोटरसाइकिल जबकि तीसरी अभियुक्त अशोक राजपूत से 5 किलो 100 ग्राम गांजा नाजायज और एक अदद मोटरसाइकिल बरामद हुई है गुरसरांय थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह की देखरेख में पुलिस गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से सब इंस्पेक्टर अंकित पवार,सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर मोहम्मद हारुन,कांस्टेबल अनुराग शुक्ला, धर्मेंद्र द्विवेदी,राम भजन,पवन कुमार आदि पुलिस स्टाफ मौजूद रहा है। बताते चलें 1 जुलाई 23 को गुरसरांय थानाध्यक्ष पद पर कार्यभार संभाले बाले थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह को 22 दिन के भीतर यह अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान में दूसरी ऐतिहासिक कामयाबी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial