रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। युवाओं को खेलकूद के बेहतरीन संसाधन उपलब्ध हो सके इसके लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह दृढ़ संकल्पित है उक्त उद्गार गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने विकासखण्ड गुरसरांय के सभागार में सशक्त युवा सशक्त समाज युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वधान में युवक एवं महिला मंगल दलों को खेलकूद के लिए प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरण करने दौरान कहीं उन्होंने कहा यूपी सरकार गांव में खेलकूद के मैदान बड़े स्तर पर बना रही है ताकि युवाओं को खेलकूद के अधिक अवसर प्राप्त हो सके उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह पूरी तरह गुटखा शराब नशा से दूरी बनाएं तब ही युवाओं की शक्ति का प्रदेश व देश मैं बेहतरीन भविष्य बन सकता है इस दौरान खंड विकास अधिकारी संजय कुमार और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बामौर, गुरसरांय सुरेश कुमार पटेल की देखरेख में विकासखण्ड बामौर, गुरसरांय,बंगरा के 26 युवक मंगल दल और 20 महिला मंगल दलों को खेल सामग्री किड्स गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत द्वारा वितरित किए गए इस दौरान ब्लॉक प्रमुख गुरसरांय पदमा देवी, क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग से परमानंद प्रजापति, अनीश खान, राजाराम,अरविंद कुमार,रामनारायण,प्रेम नारायण, सोम प्रकाश नायक,धीरेंद्र कुमार, हरिमोहन,अशोक कुमार, ब्रजकिशोर,मक्खन लाल,गिरजा शंकर मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी शिव प्रताप पटेल ने किया।