महोबा । थाना कोतवाली महोबा अन्तर्गत रात्रि मोहल्ला समद नगर निवासी देवेंद्र विश्वकर्मा द्वारा अपनी पत्नी श्रीमती रामकुमारी उम्र करीब 30 वर्ष व 02 लड़कियां क्रमशः आयुषी उम्र 09 वर्ष, सोनाक्षी उम्र 06 वर्ष की हत्या कर दी गयी ।
प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक द्वारा मय अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर तथा थाना कोतवाली महोबा नगर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा फील्ड यूनिट द्वारा घटना स्थल पहुच साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता द्वारा घटना स्थल निरीक्षण के दौरान फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 04 टीमों का गठन किया गया, गठित टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों में भ्रमण कर त्वरित कार्यवाही करते हुये हत्यारोपी अभियुक्त देवेंद्र विश्वकर्मा उम्र करीब 36 वर्ष को थाना कोतवाली महोबा क्षेत्र अन्तर्गत करिया पठवा के पास रेलवे अंडरब्रिज के पास नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर जनपद महोबा में मु.अ.सं. 300/2023 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम द्वारा मृत शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी जा रही है।