1 min read
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर ड्रग्स डिस्ट्रक्शन डे पर आग के हवाले किये गये मादक पदार्थ
महोबा । पुलिस अधीक्षक जनपद महोबा के निर्देशन पर पुलिस लाइन में ड्रग्स डिस्ट्रक्शन डे मनाया गया, इस मौके पर केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का वर्चुअल संवाद सुना गया, इस मौके पर श्री सत्यम, अपर पुलिस अधीक्षक महोबा के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज कुल 30 मुकदमाती मादक पदार्थ मालों का नियमानुसार विनिष्टिकरण किया गया, जिसमे कुल 82 किलो गांजा, 400 ग्राम नशीला पदार्थ एवं 600 ग्राम डाइजापाम गोली का विनिष्टिकरण करते हुये मुकदमाती मादक पदार्थों को को आग के हवाले किया गया, उक्त विनिष्टीकरण की प्रक्रिया (जिलास्तरीय डिस्पोजल समिति) संबंधित अभियोजन अधिकारी, प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की मौजूदगी में किया गया।