Posted inउत्तर प्रदेश

चित्रकूट जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिए थे आदेश फिर भी अधिकारियों के कानों में रेंगी जूं 

पहाड़ी (चित्रकूट)। पहाड़ी ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत भानपुर मजरा सिधौली लोधन पुरवा गांव की रास्ता की आधिकारियो ने ली थी जांच 11 जुलाई मंगलवार को बीडीओ ने सड़क का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को भरोसा दिया कि दो दिन में काम शुरू हो जाएगा। हालांकि इस गांव की सड़क को लेकर समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सरकार के ऊपर तंज कसा था।
लोधन पुरवा की बदहाल रास्ता के चलते 10 जुलाई सोमवार को सांड के हमले से घायल हुए बुजुर्ग को चारपाई पर ले जाया गया था। इस खबर के प्रकाशित होने के बाद डीएम ने बीडीओ पहाड़ी धर्मजीत सिंह, एडीओ पंचायत आदि को गांव भेजा। वह भी गांव की सड़क की दुर्दशा को देखकर अवाक रह गए। ग्रामीणों को भरोसा दिया की दो दिन बाद काम शुरू किया जाएगा।
*लोधनपुरवा के ग्रामीणों का अधिकारियों पर से उठा भरोसा*
लोधन पुरवा के ग्रामीणों का कहना है की भाजपा की सरकार में हमे हर जगह झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। लोगो ने बताया कि पहाड़ी वीडीओ धर्मजीत सिंह ने हमको आश्वासन दिया के दो दिन बाद आपके गांव के रास्ता में काम शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन आज से एक हफ्ते पूरे हो रहे हैं और अभी भी काम नहीं शुरू कराया गया।
*दवा कराने चारपाई से अस्पताल ले जाना पड़ता है*
 वही गर्भवती महिलाओं व बुजुर्ग व्यक्तियों को चारपाई में उठाकर ले जाना पड़ता है न गांव तक एंबुलेंस न इमरजेंसी सेवा आ सकती है वही विद्यालय जाने की वही रास्ता है जहां से छोटे-छोटे बच्चे गंदे पानी से घुसकर विद्यालय जाते हैं। इसमें 600 की आबादी वाला गांव है जो गांव के अंदर पूरी रास्ता 300 मीटर खराब है और गंदा पानी भरा हुआ है।
*ग्रामीणों ने डीएम से समाचार पत्रों के माध्यम से लगाई थी गुहार
ग्रामीणों ने समाचार पत्र के माध्यम से डीएम से गुहार लगा रहे हैं, की शिवकुमार राजपूत घर के पास से प्यारेलाल राजपूत के घर तक पक्की सड़क बनवाने की कृपा करें जो लगभग 300 मीटर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial