शिक्षा सर्वोपरि शक्ति है इससे ही छात्र व देश मजबूत होगा-कुंवर रामकुमार सिंह
1 min read

शिक्षा सर्वोपरि शक्ति है इससे ही छात्र व देश मजबूत होगा-कुंवर रामकुमार सिंह

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। 29 अप्रैल सोमवार को श्री महावीर बाल शिक्षा संस्कार केंद्र इंटर कॉलेज में प्रबंध समिति द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए मेधावी छात्र एवं छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार डॉ सुकदेव व्यास,विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार कुंवर रामकुमार सिंह, प्रबंधक सुकुमारचंद जैन ने सर्व प्रथम सरस्वती मां एवं महावीर स्वामी के चित्र पर तिलक कर पुष्प माला पहनाकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।हाईस्कूल के जनपद की टॉप 10 सूची में दसवीं स्थान पर देवेंद्र कुमार 567/600 में से 94.50 प्रतिशत अंक,मानवेंद्र 94%,आयुष घोष 93.33,शेफाली पाल 93%,अमन प्रताप 92.50 प्रतिशत,मयंक प्रताप 92.50 प्रतिशत,रोहन सिंह 92.50 प्रतिशत,निकिता पटेल 92%,सृष्टि नायक 91.33 प्रतिशत,खुशी 90%,पुष्पेंद्र सिंह 89.50 प्रतिशत,अनुराग 89.3 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।हाईस्कूल में मानवेंद्र ने गणित में 100 में 100 अंक प्राप्त किए।शेफाली पाल ने गणित में 100 में 99 अंक प्राप्त किए इंटरमीडिएट में सागर राठौर ने 500 में 459 अंक 91.80 प्रतिशत प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अभिजीत सिंह ने 500 में 444 नशा पटेल ने 500 में 441 अतः 88.20 प्रतिशत अनम मंसूरी ने 500 में 440 अतः 88% ज्योति सिंह ने 440 88% खुशी सागर ने 500 में 440 अतः 88 प्रतिशत प्रथम पाराशर में 500 में 435 अतः 87% चांदनी ने 500 में 432 अतः 86.40 प्रतिशत दीपक पांचाल ने 500 में 432 काजल पांचाल ने 500 में 430 राधा चरण ने 500 में 428 जानवी कसेरा ने 500 में 425 अदिति कसेरा ने 500 में 419 अंक प्राप्त कर कॉलेज एवं नगर का नाम रोशन किया अतिथियों ने छात्रों की सफलता पर शुभकामनाएं।इस अवसर पर कुंवर रामकुमार सिंह पत्रकार ने कहा कि शिक्षा सबसे श्रेष्ठ धन है शिक्षा के द्वारा ही व्यक्ति अपना एवं समाज और देश का हित कर सकता है इसलिए संस्कारवान शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़े। प्रबंधक सुकुमार चंद्र जैन ने सभी छात्रों को जीवन में आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं दी। सुखदेव व्यास ने काव्य पाठ के माध्यम से जीवन में सफल होने के सूत्र बताएं शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने की बात कही।इस अवसर पर प्रबंध समिति के द्वारा उपस्थित पत्रकारों का सम्मान किया गया। इस मौके पर प्रबंधक सुकुमारचंद जैन,अध्यक्ष उत्तमचंद जैन,उपाध्यक्ष राजेंद्र जैन नुनार,मंत्री प्रकाश चंद जैन, राजेंद्र जैन खिरिया,योगेश जैन, प्रभात कुमार जैन,प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह परिहार,जूनियर प्रधानाचार्य प्रदीप श्रुति,रविकांत पटेल,प्राइमरी विभाग इंग्लिश मीडियम प्रिंसिपल नूतन गौर, सोहनी पटेल,प्रवेश जैन, आशुतोष शर्मा,निर्मल शर्मा,केके पाठक,रमाकांत शर्मा,रविंद्र गुप्ता, वीरेंद्र वर्मा,कल्पना पटेरिया, सुनीता शर्मा,अशोक अग्रवाल, अभिषेक पटेरिया,शिवांश,राम जी सोनी,अंकित सेन,हेमलता पटेरिया,अभिलाषा,संजय तिवारी,मनोज सिंह,आनंद पटेल, फूल सिंह परिहार,अरुण चतुर्वेदी, विनीत पटेल, आईबीसिह,अखिलेश तिवारी सुट्टा,कौशल किशोर,सार्थक नायक,राजेश अग्रवाल,अखिलेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।