मातृशक्ति के रूप में छात्रा ने कोतवाल को जमाने के कोतवाल का चित्र और रामचरित मानस भेंट कर रामराज्य का दिया संदेश
1 min read

मातृशक्ति के रूप में छात्रा ने कोतवाल को जमाने के कोतवाल का चित्र और रामचरित मानस भेंट कर रामराज्य का दिया संदेश

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झाँसी)। हनुमान जन्मदिन के मौके पर महिला शक्ति के रूप में थानाध्यक्ष गुरसरांय इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी को कक्षा बारहवीं की प्रतिभावान छात्रा ने 23 अप्रैल को श्री हनुमान जी प्राकट्य उत्सव पर छात्रा अनुराधा सोनी पुत्री रेनू सुनील सोनी ने अपने हाथ से बनाई हुई श्री हनुमान जी का आकर्षित चित्र और श्री रामचरितमानस (रामायण) भेंट कर एक थानाध्यक्ष को अदभुत शक्ति जहाँ जगाने का इतनी कम उम्र में काम किया है। वही वर्तमान आधुनिक जमाने मे छात्राओं व छात्र के लिए श्री रामचरितमानस और हर रूप में लोगों को उनके कष्टों से मुक्ति दिलाने वाले श्री हनुमान जी कि जो स्वंय बनाई फोटो से इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी को जहां सम्मानित करने का काम किया है वही पुलिस विभाग में कोतवाल का जो पद नाम है। वही नाम श्री हनुमान जी का भी कोतवाल के रूप में भी जाना जाता हैं कि श्री हनुमान जी और श्रीरामचरितमानस अपने में कैसे पुलिस विभाग से लेकर प्रशासनिक और आम और खास के बीच पूरी तरह दूरी दूर होकर एक राम राज्य की वास्तविक स्थापना पुनजीवित हो सकती है इस बिटिया अनुराधा सोनी का भाव अपने मे जब थानाध्यक्ष को सम्मानित किया तो वहाँ मौजूद महिला पुरुष सभी लोग प्रभावित होकर होकर बिटिया की रामराज्य कल्पना और हनुमान जन्मोत्सव पर इस प्रकार की भेंट एक कोतवाल को एक बड़े कोतवाल की प्रतिमा बनाकर और श्री रामचरितमानस भेंट कर नये और पुराने जमाने के लोगों को हृदय से प्रभावित करने में बेहतरीन प्रस्तुति देखी गई। इस मौके पर राष्ट्रवादी हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष सोनम धर्मेंद्र सोनी बल्ले जोकि अनुराधा सोनी के चाचा है और नगर के प्रमुख लोगों में कुंवर रामकुमार सिंह,सार्थक नायक,कौशल किशोर,हरिशचन्द्र नायक,आयुष त्रिपाठी,शौकीन खान,छोटा योगी अंश,पूर्वी सोनी,शीतल शर्मा,आशा अग्रवाल,अभिषेक गुप्ता,अमित सोनी,नीतेश अग्रवाल,अनुज यादव,सागर सोनी,शिवम,उमाकान्त पाराशर सहित बड़ी संख्या में प्रमुख लोग मौजूद रहे।