हाईस्कूल इंटर में गुरसरांय,गरौठा क्षेत्र के छात्रों का रहा बेहतरीन प्रदर्शन
1 min read

हाईस्कूल इंटर में गुरसरांय,गरौठा क्षेत्र के छात्रों का रहा बेहतरीन प्रदर्शन

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झाँसी)। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया।इंटरमीडिएट में नगर के खैर इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की छात्रा प्राची रावत पुत्री अरविंद रावत ने 92.60 प्रतिशत प्राप्त कर जिले में नवां स्थान एवं नगर में प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धनप्रकाश तिवारी प्रधानाचार्य,कैलाश प्रकाश गुप्ता,जितेंद्र पटेल आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।वहीं हाईस्कूल के घोषित परीक्षा परिणाम में नगर के कल्याण बाल विद्या मंदिर के छात्र अनुभव व्यास पुत्र जितेंद्र व्यास ने 95.16 प्रतिशत प्राप्त कर जिले में छठवां स्थान तथा गरौठा तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है।इसके अलावा चार और छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया।जिसमें अनुभव व्यास ने 571/600,प्रदीप कुशवाहा ने 561/600,आरिश खान ने 555/600,अर्जिता दीक्षित ने 543/600,आर्यन पटेल ने 542/600 अंक प्राप्त करके विद्यालय एवं नगर का नाम रोशन किया तथा विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा ।इस पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मुकुंद पालीवाल,उपाध्यक्ष, प्रबंधक ब्रजकिशोर व्यास तथा प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी तथा विद्यालय के अध्यापकों की भी प्रशंसा की। इस मौके पर प्रवक्ता हरीबाबू शर्मा,प्रमोद सिंह,रमाकांत त्रिपाठी,सरोज अरजरिया,राजेश व्यास,हरिकांत नायक आदि उपस्थित रहे।

 

बॉक्स में……

क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और प्रमुख लोगों ने छात्रों का बढ़ाया मनोबल

उत्तर प्रदेश यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित होने पर गरौठा गुरसरांय के छात्र-छात्राओं का जिले से लेकर प्रदेश स्तर पर बेहतरीन अंक पाने पर गरौठा क्षेत्र के विधायक जवाहर लाल राजपूत,प्रदेश के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एडवोकेट हरगोविंद कुशवाहा,खैर इंटर कॉलेज के अध्यक्ष एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष पंडित देवेश पालीवाल,समाजसेवी नितुल व्यास,अखिल भारतीय गायत्री परिवार के प्रमुख सतीश चंद्र चौरसिया,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंशुमान तिवारी,बामौर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी राठौर,मजदूर सेवा संस्थान के संस्थापक कुंवर रामकुमार सिंह,सार्थक नायक,कौशल किशोर,हरिश्चंद्र नायक,आयुष त्रिपाठी, शौकीन खान,सुरेश सोनी सरसैड़ा,धर्मेंद्र सोनी बल्ले आदि क्षेत्र व कस्बे के प्रमुख लोगों ने गरौठा,गुरसरांय क्षेत्र का नाम जिन छात्रों ने जिले में रोशन किया है उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।