प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया
संवाददाता – नीलेश एनकेडी
मोंठ। मंगलवार को सभासदों ने नवीन कन्या प्राथमिक विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया। नवीन कन्या प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को अच्छे परीक्षा अंक प्राप्त करने पर उन्हें सम्मानित करने के लिए प्रधानाचार्या वन्दना राजपूत की अध्यक्षता तथा वार्ड पार्षद भारती देवी पार्षद नीलेश एनकेडी, आकाश के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया गया ।
कक्षा 5 में अंश ने प्रथम, फिजा ने द्वितीय , भरत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 4 में नेहा व जायरीन ने प्रथम , रिहान द्वितीय, मयंक तृतीय स्थान पर रहे। वही कक्षा 3 में मिनी प्रथम, रागनी बुंदेला द्वितीय, रागनी तृतीय स्थान पर रहीं व कक्षा 2 में अजहान ने प्रथम, सुजान बुंदेला ने द्वितीय, अलीजिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एक में प्रथम स्थान पर नैतिक, द्वितीय स्थान पर सृष्टि व तृतीय स्थान पर आलिया ने बाजी मारी । जिन्हें मंच पर बुलाकर शील्ड और अंकपत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्हें निरंतर पढ़ाई लिखाई करने के लिए जागरूक किया मां-बाप और गुरुजनों के अनुरूप भविष्य संवारने के लिए प्रेरित किया पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और अन्य क्रियाकलापों में भी आगे रहने की बात कही इस दौरान एसएमसी अध्यक्ष हेमलता एआरपी राजकुमार साहू, रामनरेश राजपूत, सहायक अध्यापक अर्चना तिवारी ,रश्मि लोकमान्य, शिक्षामित्र रानी यादव समेत समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।