किन्नर समाज ने मतदान के प्रति लोगो को किया जागरूक,ली शपथ
1 min read

किन्नर समाज ने मतदान के प्रति लोगो को किया जागरूक,ली शपथ

झाँसी | किन्नर समाज ने जनमानस को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया । लोक निर्वाचन आयोग, भारत सरकार के निर्देशानुसार, झांसी जनपद के जिला अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार के मार्गदर्शन में संचालित मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत श्रीमती श्यामलता आनंद (अपर जिलाधिकारी न्यायिक एवं स्वीप 2024 नोडल अधिकारी) के संयोजन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चुनाव का पर्व,लोकतंत्र का महापर्व , वोट जैसा कुछ नहीं, वोट ज़रुर डालेंगे हम की शपथ ग्रहण करायी गयी।
किन्नर समाज की मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन जीवनशाह तिराहा से इलाईट चौराहे तक किन्नर गुरु बबली नायक के नेतृत्व में 50 से अधिक किन्नरों ने स्वयं मतदान करने और जन मानस को शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु प्रेरित किया। रैली का शुभ आरंभ श्रीमती रोली गुप्ता (अपर नगर आयुक्त एवं परियोजना निदेशक डूडा) ने हरी झंडी दिखाकर किया, किन्नर गुरु बबली नायक एवं समस्त किन्नरों का सम्मान एवं स्वागत माल्यार्पण द्वारा किया गया। स्वीप सह संयोंजक डॉ सुश्री नीति शास्त्री ने किन्नरों की स्वीप श्रृंखला बनाकर मतदान शपथ दिलाई।किन्नर समाज ने ताली बजाकर, गीत गाकर, नृत्य करके आम जन मानस से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की |
इस अवसर पर संतराम पेंटर , नीरज सिंह (डायरेक्टर स्किल्ड इंडिया झांसी) , राज कुमार डूडा अधिकारी, किन्नर समाज की विशेष लाडो गुरु(हंसारी) चांदनी(bhel) काजल ( सैन्यर गेट) बल्ली,(सीपरी ) मुस्कान, आयशा, अनु, सिमरन, दीपक, राधा नायक, क्लिप नायक नगरा , काजल(सीपरी) आदि अनेक किन्नर सदस्य उपस्थित रहे. रैली का संचालन डॉ सुश्री नीति शास्त्री द्वारा किया गया. आभार श्रीमती श्यामलता आनंद ने किया ।