उरई जालौन में जी एस टी की बड़ी कार्यवाही पर लाखों का जुर्माना
1 min read

उरई जालौन में जी एस टी की बड़ी कार्यवाही पर लाखों का जुर्माना

जालौन।बीते दिनों झाँसी मण्डल के उरई जालौन में जीएसटी की बड़ी कार्यवाही देखने को मिला। जहां जालौन जिले के 6 फार्मो पर जीएसटी ने छापा मारी की। इसमें 4 ज्वेलर्स, 1 बर्तन और 1मैरिज लॉन की जांच की गई ।जिसमें 4 ज्वेलर्स की दुकानों पर 15 करोड़ का माल प्रोपेर कागज न होने पर 48 लाख का जुर्माना लगाया गया। तो वहीं बर्तन की दुकान पर 4 लाख का जुर्माना और मेरी लोन पर 2 लाख का जुर्माना करने के बाद आगे की जांच जारी है। और अधिकारियों का कहना यह भी है कि जांच में अगर और भी गलत पाया जाता है तो आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी