ललितपुर के आदिवासी मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से तीन की मौत दस गंभीर रूप से घायल,घटना से मचा कोहराम
1 min read

ललितपुर के आदिवासी मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से तीन की मौत दस गंभीर रूप से घायल,घटना से मचा कोहराम

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झाँसी)। 16 अक्टूबर बुधवार को सुबह लगभग 8:30 बजे गुरसरांय थाना अंतर्गत ग्राम सरसैडा़ के एक किसान के ट्रैक्टर से किसान की मूंगफली की फसल को उखाड़ने के लिए अप्रवासी मजदूरों से सवार ट्रैक्टर-ट्राली सहित एक नाले में पलट गया जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई और आठ लोगों को गंभीर चोट आने पर उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय में चल रहा है। जबकि दो की हालत नाजुक होने पर झाँसी मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है।प्राप्त विवरण के मुताबिक ग्राम सरसैडा़ निवासी अशोक पटेल पुत्र जसरथ अपने ट्रैक्टर से सुबह लगभग 8:30 बजे एक दर्जन से अधिक मजदूरों जो कि ललितपुर जिला ग्राम महोली थाना बालाबेहट जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले आदिवासी है।और वह जीवकोपार्जन के लिए मजदूरी करते है।उक्त ट्रैक्टर में सवार होकर सरसैडा़ से खेत पर मजदूरी के लिए जा रहे थे।और उक्त ट्रैक्टर मैसी अशोक पटेल चला रहा था।लेकिन ट्रैक्टर मजदूरों को लेकर जब एक रास्ते के पास मे नाला था तो वहाँ ट्रैक्टर चालक संतुलन खो बैठा,जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पलट गया और मौके पर ट्रैक्टर में सवार दो मजदूरों बबलू पुत्र सूरत सिंह उम्र 45 वर्ष,दीपक पुत्र बबलू उम्र 18 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।मौके पर चीख-पुकार सुन ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां ट्रैक्टर-ट्राली पलटे हुए थे। इसे ईश्वरीय संयोग कहे कि घटनास्थल के पास एलएनटी मशीन कुछ काम कर रही थी तो ग्रामीणों की मदद से उक्त एलएनटी मशीन की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को सीधा कर उसमें गंभीर रूप से घायल सभी मजदूरों जिनकी संख्या एक दर्जन से ऊपर थी,निकाला गयाl उधर गुरसरांय पुलिस व गरौठा डिप्टी कलेक्टर को इसकी जैसे ही सूचना मिली पूरा परगना प्रशासन से लेकर गुरसरांय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर वेद प्रकाश पाण्डेय मौके से लेकर सभी घायलों को गुरसरांय अस्पताल में इलाज कराने को जुट गए।इस दौरान गुरसरांय सरकारी अस्पताल में तीसरा मजदूर छोटू पुत्र बबलू उम्र 15 वर्ष ने भी दम तोड़ दिया,और कुल मिलाकर तीन लोगों की मौत हो गई।जबकि गंभीर रूप से घायल ड्राइवर अशोक पटेल पुत्र जशरथ व मूला देवी पत्नी जशरथ उम्र 76 वर्ष ट्रैक्टर चालक की मां की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया।गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डिप्टी कलेक्टर गरौठा अवनीश कुमार तिवारी थानाध्यक्ष गुरसरांय वेद प्रकाश पाण्डेय सहित राजस्व व पुलिस विभाग की टीम मौके पर लगभग पाँच घंटे जहाँ घायलों के बेहतरीन इलाज की व्यवस्था हो सके के लिए काम करते देखी गई वहीं मौके पर उक्त तीनों मृतकों के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उधर जो आदिवासी मजदूर ललितपुर जिले से सरसैडा़ व एक अन्य गाँव में काम कर रहे थे।उन्होंने घर जाने की मौके पर उपजिलाधिकारी से बात रखीlजिस पर परगना प्रशासन व गुरसरांय थानाध्यक्ष के प्रयास से उनको विशेष व्यवस्था बस वाहन की करके उन्हे घर भेजा गया।उधर मजदूरों की मांग पर डिप्टी कलेक्टर गरौठा व थानाध्यक्ष गुरसरांय ने उनको शासन से अधिक से अधिक राहत हो सके मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।और इसके अलावा भी जो अधिकाधिक संभव हो सके उनकी मदद करने का पूरा प्रयास किया जावेगाlबताते चलें मृतक एक ही परिवार के एक पिता व उसके दो पुत्र थे।जिससे इस परिवार का रो रो कर बुरा हाल था।

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई

इस घटना में रश्मि पत्नी रघुवीर की एक दस दिन पहले बच्ची हुई थी lवह भी इस ट्रैक्टर ट्राली में मां की गोदी में बैठी हुई थी।और अभी इस बच्ची का विधिवत नाम भी नहीं रखा गया है।इसकी माँ और पिता को तो चोटे आई लेकिन बच्ची पूरी तरह सुरक्षित बच गईl जिसको देखकर पूरी तरह इस व्यवस्था में जुटे परगनाधिकारी अवनीश कुमार तिवारी व थानाध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय की आंखों से आंसू झलकते हुए देखा गया।और इस घटना के बाद गुरसरांय समेत जिस-जिस ने इस खबर को सुना वह पूरी तरह गमगीन माहौल में देखा गया।

चारों तरफ हुई उपजिलाधिकारी की सराहना

इस घटना की सूचना पाते ही लगभग दस बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय में डिप्टी कलेक्टर अवनीश कुमार तिवारी मौके पर राजस्व विभाग की कुछ टीम के साथ मौके पर आ गए और पूरी तत्परता से उन्होंने घायलों को बेहतरीन इलाज मिल सके को लेकर डॉक्टरों के साथ-साथ खुद दौड़कर घायलों को जल्द उपचार मिल सके को लेकर काम करते देखे गए और मजदूरों के बीच वह मजदूरों के परिवार के सदस्य के रूप में काम करते दिखे उन्होंने अपनी व्यक्तिगत प्रयास से जहां एक बस की व्यवस्था बनवाकर मजदूरों की मांग पर उन्हें उनके घर तक पहुंचाया।तो दूसरी ओर गंभीर दो घायलों को झांसी पहुंचाया।और दस दिन की देवी स्वरूप जिसका अभी नाम भी नहीं रखा गया है कन्या को दुलारते देखे गए और उसकी माँ व पिता से लेकर पूरे परिवारजनों को भरोसा दिलाया की आप लोगों के साथ हम सब लोग है।इस घटना मे तीन मजदूर की मौत के साथ साथ आठ मजदूरों का गुरसरांय अस्पताल में इलाज चल रहा था।साथ ही भोजन से लेकर हर प्रकार की ए टू जेड आवश्यक व्यवस्थाएं एसडीएम गरौठा के साथ-साथ थानाध्यक्ष गुरसरांय ने मुहैया कराई।

शासन के आदेश का उल्लंघन से हुई यह अनहोनी

उत्तर प्रदेश सरकार के सख्त आदेशों कि किसी भी कृषि यंत्र से कोई भी सवारी न ढोई जाएं। का सरसैडा़ में खुला उल्लंघन होने से इतनी बड़ी गंभीर घटना हुई है जबकि पिछले दिनों औरैया मैं हुई ट्रैक्टर ट्राली के बाद शासन और प्रशासन इस संबंध में सक्रिय था की कृषि यंत्रों से कोई भी सवारी नहीं ढोएगा जिसका गुरसरांय समेत पूरे क्षेत्र में कोई भी पालन नहीं कर रहा है जिसके चलते लगातार इस प्रकार की घटनाएं बढ़ रही हैं।