बिजावर विधानसभा में हो रहा स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार
शरद अग्रवाल दैनिक बुंदेलखंड बुलेटिन जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/बिजावर। विधानसभा क्षेत्र को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की मंशा से विधायक राजेश शुक्ला बबलू द्वारा पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके चलते बिजावर विधानसभा में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र के दो गांव मामौन और धरमपुरा में 1.30 करोड़ की लागत से नए उप स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण होने जा रहा है। मंगलवार को विधायक श्री शुक्ला ने दोनों गांवों में उप स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
हासिल जानकारी के मुताबिक विधायक राजेश शुक्ला बबलू सर्वप्रथम ग्राम मामौन पहुंचे, जहां उन्होंने 65 लाख की लागत से बनने जा रहे उप स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण कार्य का वैदिक रीति-रिवाज से भूमिपूजन किया और निर्माण एजेंसी तथा ठेकेदार को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विधायक ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और सभी से दशहरे की राम-राम की। ग्रामीणों द्वारा विधायक को बताई गई स्थानीय समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का भरोसा विधायक द्वारा दिया गया है। मामौन के बाद विधायक ग्राम धरमपुरा पहुंचे। यहां पर भी 65 लाख की लागत से उपस्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण किया जाना है, जिसका भूमिपूजन विधायक श्री शुक्ला द्वारा किया गया। भूमि-पूजन के बाद विधायक ने ग्रामीणों से मुलाकात की, वहीं ग्रामीणों ने विधायक को तिलक लगाकर दशहरे की शुभकामनाएं दीं, विधायक ने भी ग्रामीणों को तिलक लगाकर शुभकामनाएं दीं और उनसे संवाद किया। उक्त दोनों कार्यक्रमों के दौरान तहसीलदार अभिनव शर्मा,ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव और ग्रामीण उपस्थित रहे।