जनप्रतिनिधियों के कर-कमलों द्वारा 15 दिवसीय “मंडलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी-2024” का शुभारंभ संपन्न
झांसी : आज मा0 विधायक, सदर श्री रवि शर्मा जी के मुख्य आतिथ्य में उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित 15 दिवसीय “मंडलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी-2024 का शुभारंभ मुक्ताकाशी मंच/गंगाधर राव कलामंच परिसर में किया गया। इस अवसर पर मा0 जिलाध्यक्ष श्री पवन कुमार गौतम एवं शिक्षक विधायक डॉ0 बाबूलाल तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उक्त प्रदर्शनी का शुभारंभ अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया, तत्पश्चात अतिथियों द्वारा परिसर में लगाई गई विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर मा0 सदर विधायक श्री रवि शर्मा जी ने कहा कि कुटीर उद्योग से जुड़े लोगों के लिए यह प्रदर्शनी वरदान के समान है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में खादी के उत्पादों के अलावा अन्य उद्योगों के अन्य उत्पाद भी बिक्री के लिए लगाए गए हैं, जो सामान्य रूप से सुलभ नहीं होते हैं। उन्होंने लोगों से प्रदर्शनी में आकर खरीददारी किए जाने की भी अपील की।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम किशोर ने बताया कि 15 दिवसीय ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का शुभारम्भ आज मा0 जनप्रतिनिधियों की गरिमामई उपस्थिति में किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक-14 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आधुनिक डिजाइन से सुसज्जित इस ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में खादी के वस्त्र विशेष छूट पर विक्रय किए जायेंगे, इसकी साथ ही प्रदर्शनी में दरी, कालीन, गददे, सलवार शूट, जूते चप्पल, अचार, मुरब्बा आयुर्वेदिक औषधी, जडी-बूटी, ग्रामोद्योगीय सामान आदि भी विक्रय किया जाएगा। झाँसी जनपद के साथ- साथ प्रतापगढ, इटावा, पश्चिम बंगाल, बिहार, कानपुर, बनारस, सहारनपुर एवं भदोही की उत्पादन इकाइयों द्वारा भी अपने उत्पादों के साथ प्रतिभाग किया जा रहा है।
प्रदर्शनी के शुभारंभ के दौरान उप निदेशक अर्थ एवं संख्या श्री एस0एन0 त्रिपाठी सहित खादी ग्रामोद्योग विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी सहित पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।