नवरात्रि के नवमी के दिन अम्बेडकर चौराहा राठ में नवरात्रि पूजन प्रसाद वितरण किया गया
देवेन्द्र राजपूत राठ हमीरपुर ब्यूरो चीफ
राठ हमीरपुर अम्बेडकर चुंगी चौराहे पर सभी के सहयोग से एमपी राजपूत समाजसेवी द्वारा क्षेत्र वासियों को प्रसाद वितरण किया पंडाल लगाकर सुबह 10:00 से सभी को प्रसाद वितरण किया और एमपी राजपूत ने बताया की सभी लोगों के सहयोग से आज हमने नवरात्रि पूजन प्रसाद का इंतजाम किया और इसी तरह हर साल किया जाएगा नवरात्रि में जनपद व कस्बों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नवमी के दिन कन्या भोजन का आयोजन किया गया तथा घर व देवस्थानों में कन्या भोजन के साथ-साथ भंडारे की धूम भी रही। नवरात्रि के नवमी को देवी भक्तों द्वारा जगह-जगह कन्या भोजन का आयोजन किया गया। सुबह से ही देवस्थानो में प्रसाद बनाने के लिए तैयारी की गई। तथा 9 दिन तक व्रत रखने वाले भक्तों ने घर में व देव स्थान में कन्या भोज किया। इसके साथ-साथ भक्तों ने जगह-जगह विशाल भंडारे का आयोजन कर लोगों को प्रसाद वितरण कर भंडारे का प्रसाद भी खिलाया।