मां के जयकारों के बीच भारी जनसैलाब श्रद्धालुओं का जवारे लेकर पहुंचा तालाब माता मंदिर
1 min read

मां के जयकारों के बीच भारी जनसैलाब श्रद्धालुओं का जवारे लेकर पहुंचा तालाब माता मंदिर

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। 11 अक्टूबर शुक्रवार को नगर में मां के जयकारों और भजनों के बीच ऐतिहासिक,प्राचीन,धार्मिक परंपरा अनुसार जवारे खप्पर में लिए बड़ी संख्या में महिलाओं,पुरुषों,श्रद्धालुओं का जनसैलाब गुरसरांय के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुराने बस स्टैंड से ऐतिहासिक तालाब मंदिर पर पहुंचा जहां मां को जवारे अर्पित किए गए और लोगों ने परंपरा अनुसार विधि विधान से पूजा अर्चना की तो वहीं अंतिम दिन होने के चलते माता पंडालों पर कन्या भोज से लेकर बड़े बड़े भंडारे और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सुबह से लेकर देर रात तक चलता रहा। पुराना बस स्टैंड और तालाब माता मंदिर पर इतनी भीड़ थी कि 10 मीटर चलने के लिए भी 15-15 मिनट समय श्रद्धालुओं को लग रहा था लेकिन गुरसरांय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर वेद प्रकाश पाण्डेय की सूझबूझ से जगह-जगह रास्ते को दो भागों में बांटकर सुगमता से लोगों को मंदिर दर्शन करने के लिए कोई परेशानी नहीं हुई।वहीं गुरसरांय महिला सब इंस्पेक्टर शिवानी तंवर,सब इंस्पेक्टर स्वाति चौधरी के साथ सब इंस्पेक्टर अरविंद्र कुमार पाल,सब इंस्पेक्टर अर्पित त्यागी,कांस्टेबल अशोक कुमार पटेल,कांस्टेबल मुरारी त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरुष पुलिस बल ड्यूटी में सक्रिय दिखे और पूरी तरह भारी उत्साह शांति सदभाव के साथ नवरात्रि महापर्व की पूजा अर्चना हुई।