मां की आराधना से सुख समृद्धि प्राप्त होती है- सतीश चौरसिया
1 min read

मां की आराधना से सुख समृद्धि प्राप्त होती है- सतीश चौरसिया

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। नवदुर्गा पर्व के शुभ अवसर पर गांधीनगर में भव्य सजे हुए पंडाल में दुर्गा मां की आरती मुख्य अतिथि गायत्री परिवार के संयोजक एवं व्यापारी नेता श्री राम सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश चौरसिया एडवोकेट ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में रामनारायण पस्तोर उपस्थित रहे। आरती के बाद छोटी-छोटी बच्चियों द्वारा धार्मिक गीत पर नृत्य किया गया प्जिससे जिससे लोगों का मन रोमांचित हो गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सतीश चौरसिया ने बोलते हुए कहा मां की आराधना करने से हम सबके घर में सुख समृद्धि आती है तथा कस्ट का निवारण होता है खास करके नवदुर्गा पर्व पर यह आराधना सच्चे मन से की जाए तो और अधिक फलदाई होती है उन्होंने सभी से एक-एक बुराई छोड़ने का आवाहन किया तथा रोजाना भगवान की आराधना करने का संकल्प करवाया उन्होंने कहा जिस तरह हमारे शरीर को चलाने के लिए अन्य एवं पानी कि आवश्यकता होती है इसी तरह म न को एकाग्र करने के लिए साधना अति आवश्यक है उन्होंने आगे कहा धर्म पर चलने वाला व्यक्ति कभी भी दुखी नहीं रहता है वह हमेशा आगे बढ़ता है विशिष्ट अतिथि रामनारायण पस्तोर द्वारा भी विचार व्यक्त किए गए। इस मौके पर कमलेश कुमार,बॉबी राजा,सोनू,रितिक, सुदामा प्रसाद,संगम चौधरी, प्रशांत चौधरी,परशुराम,दीपू, बॉबी द्वारा माल्यार्पण एवं तिलक लगाकर किया गया इस दौरान सैकड़ो माताएं बहने एवं भाई उपस्थित रहे अंत में सभी का आभार कमेटी के अध्यक्ष कमलेश ने व्यक्त किया।