शारदीय नवरात्र के सातवे दिन श्रद्धालुओं ने की मां कालरात्रि की पूजा -अर्चना
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। गुरसरांय में आज शारदीय नवरात्र के सातवें श्रद्धालुओं ने मां काल रात्रि की पूजा-अर्चना की। लोगों ने घरों में पूजा कर घर-परिवार की मंगल कामना के लिए मां से आशीर्वाद मांगा। देवी मंदिरों में आज बुधवार को आए मां के भक्तों के जयकारे से मंदिर परिसर गूंजते रहे। श्रद्धालुओं की भोर से ही देवी मंदिरों एवं दुर्गा पंडालों पर माता रानी के दर्शन के लिए भीड़ लगी रही। शारदीय नवरात्र के सातवे दिन श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के सातवे काल रात्रि की आराधना की। भक्तों ने घरों में भी मां दुर्गा के स्वरूपों एवं विग्रह का पूजन अर्चन करने के बाद दुर्गा सप्तशती का पाठ किया। वहीं देवी मंदिरों में काफी भीड़ उमड़ी। तालाब माता मंदिर पर आज भोर से ही मां के दर्शन के लिए भक्तों की कतार लग गई। जिसमें हर रोज की तरह आज भी महिला श्रद्धालुओं की संख्या काफी ज्यादा रही। आज शारदीय नवरात्र के सातवें दिन भी मां के जयकारों से मंदिर परिसर गूंजता रहा। वही नगर के धनाई,कटरा बाजार,नई,बस्ती,नारायणपुरा,बाजार,परकोटा,टीचर्स कॉलोनी,गुराई बाजार सहित अन्य जगहों पर मां की पूजा-अर्चना के साथ आरती कर भक्तों ने मां से आशीर्वाद मांगा।वही गुरसराय की ऐतिहासिक माँ काली पूजा पंडाल पटकाना में मां काली की भव्य प्रतिमा देखने के लिए भक्तों का सैलाब प्रतिदिन बढ़ता ही चला जा रहा है।इस दौरान भक्त मां काली की प्रतिमा देखने के लिए लंबी कतारबद्ध लगे रहे।जैसे ही आरती प्रारंभ हुई सभी भक्तों ने मां काली के चरणों में शीश झुकाकर आशीर्वाद मांगा।विधिवत पूजन अर्चन पुजारी अभिनव शास्त्री द्वारा कराया गया।पूजन उपरांत माँ काली जी की भव्य दिव्य आरती की गयी।कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गयी है।पंडाल में लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा की कमान संभाले हुए है।इस अवसर पर सागर मिश्रा,नीरज लंबरदार,गगन यादव,पंकज आर्या,अनुज झां,मनोज अग्रवाल,सुरेंद्र अग्रवाल,हरिओम पांचाल,राकेश कुमार,संजय यादव,नितेश सोनी,अमन यादव,मुकुल नामदेव,पुस्पेंद्र नामदेव,सजल अग्रवाल,ऋषि नामदेव,छोटू,गोपी पाँचाल,उदित झां,हर्ष व्यास,प्रिंस झाँ,प्रिंस नामदेवराज सेन,दीपू सविता,सोनू नामदेव सहित सैकड़ों श्रद्धालुगण और धर्म प्रेमी शामिल रहे।