नारी सशक्तिकरण की दिशा में जिलाधिकारी की अभिनव पहल, छात्रा को बनाया एक दिन का डीएम
झांसी: प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये 90 दिवसीय विशेष अभियान मिशन शक्ति फेज-5 संचालित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत आज जनपद झांसी से सूरज प्रसाद राजकीय इण्टर कालेज के कक्षा-09 की छात्रा अदिति साहू पुत्री श्री हुकुमचन्द्र साहू ने प्रतीकात्मक रुप से एक दिन के लिये जिलाधिकारी के रुप में जिले की कमान संभ्भाली।
जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठनेे के पश्चात छात्रा अदिति साहू ने फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुये जिलाधिकारी के पद एवं दायित्वों के निर्वहन की सीख ली। अफसर बनी छात्रा ने फरियादियों की शिकायतों को सुना एवं शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। प्रतीकात्मक रुप से एक दिन की जिलाधिकारी अदिति साहू ने कहा कि वह भविष्य में यूपीएससी की तैयारी करके आईएएस बनना चाहती है।
प्रतीकात्मक जिलाधिकारी अदिति साहू ने अपने मनोविचार साझा करते हुये कहा कि, “जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठकर मुझे बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है। इस दौरान छात्रा अदिति साहू ने संदेश के माध्यम से बताया कि मैं भी बड़े होकर जिलाधिकारी बनना चाहती हूं। मैं अपनी बहनों से अपेक्षा करती हूं कि वह भी पढ़ लिखकर अच्छे पदों पर आसीन होकर समाज, देश व महिलाओं और बच्चों की सेवा करें, जिससे हमारा देश आत्मनिर्भर बन सकें। मैं सभी अधिकारियों से अनुरोध करती हूं कि महिलाओं एवं बच्चों के साथ समानता का व्यवहार करें।”
मौके पर जिलाधिकारी सहित उपस्थित अन्य अधिकारियों द्वारा अदिति साहू का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया, इसके साथ ही जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार द्वारा छात्रा अदिति साहू को बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें प्रदान की गयीं।
इस दौरान अपर नगर मजिस्ट्रेट श्री गौरव आर्या, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार पटेल, प्रधानाचार्या सूरज प्रसाद राजकीय इण्टर कालेज श्रीमती नीति चौहान, प्रवक्ता श्रीमती आशिमा खान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
विनय नगायच उप्र एवं मप्र हेड
8299303395